Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vande Bharat: आज से 14 मिनट में होगी वंदे भारत ट्रेन की सफाई, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुरू की नई पहल

    By Vinay TrivediEdited By: Abhishek Tiwari
    Updated: Sun, 01 Oct 2023 11:40 AM (IST)

    Vande Bharat देशभर में कई स्टेशनों पर चलने वाली हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेन की सिर्फ 14 मिनट में सफाई की जाएगी। इसके बाद यह ट्रेन अगली यात्रा के लिए रवाना होगी। यह पहल दिल्ली कैंट में रविवार से शुरू हो जाएगी। केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव रविवार सुबह स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत गुड़गांव रेलवे स्टेशन पर श्रमदान करने पहुंचे थे।

    Hero Image
    Vande Bharat: आज से 14 मिनट में होगी वंदे भारत ट्रेन की सफाई

    विनय त्रिवेदी, गुरुग्राम। केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने कहा कि स्वच्छता अभियान को देखते हुए रेलवे के लिए एक नई पहल शुरू की गई है। इसके तहत देश भर में कई स्टेशनों पर चलने वाली हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेन की सिर्फ 14 मिनट में सफाई की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद यह ट्रेन अगली यात्रा के लिए रवाना होगी। यह पहल दिल्ली कैंट में रविवार से शुरू हो जाएगी। केंद्रीय मंत्री रविवार सुबह स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत गुड़गांव रेलवे स्टेशन पर श्रमदान करने पहुंचे थे।

    इस दौरान उन्होंने स्टेशन के बाहर और स्टेशन परिसर में सफाई कर्मियों के साथ श्रमदान किया। केंद्रीय मंत्री ने कहा हम सभी को स्वच्छता को अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए। उनके आगमन पर स्टेशन परिसर के बाहर एक एनजीओ ने स्वच्छता को लेकर नाटक का प्रदर्शन भी किया।

    Also Read-

    गुरुग्राम को डूबने से बचाने का खाका तैयार, सीपीआर के साथ तैयार हुई ड्रेन; लेग चार ड्रेन से होगी कनेक्ट

    अंत में प्रतिदिन स्वच्छता को लेकर एक शपथ भी दिलाई गई। केंद्रीय मंत्री स्काउट गाइड छात्रों से भी मिले और उन्होंने श्रमदान में हिस्सा लेने पर उनकी सराहना की।

    केंद्रीय मंत्री यहां सड़क मार्ग से पहुंचे थे, इसके बाद वह 11 बजकर 15 पर जयपुर से चलकर दिल्ली जाने वाली वंदे भारत ट्रेन से रवाना हो गए।

    [फोटो क्रेडिट- संजय गुलाटी]