UPSE Result 2019: गुरुग्राम के परीक्षित खटाना बनेंगे IAS, पहले ही प्रयास में पास की परीक्षा
UPSE Result 2019 परीक्षित ने दैनिक जागरण के साथ बातचीत में कहा कि उसका लक्ष्य शुरू से ही सिविल सेवा में जाने का था।
गुरुग्राम [महावीर यादव]। UPSE Result 2019: गांव खेड़ला निवासी परीक्षित खटाना ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा में समान्य श्रेणी में 184 वीं और पिछड़ा वर्ग श्रेणी में 28 वीं रैंक हासिल की है। पहले ही प्रयास में वह आइएएस बनेंगे। उनके पिता का सपना था कि बेटा आइएएस बने जिसे बेटे ने साकार कर दिया। परीक्षित खटाना (25 वर्ष) के पिता कर्मराज खटाना खेड़ला गांव के सरपंच रहे। नेफेड के निदेशक भी रहे और हैफेड के चेयरमैन भी रह चुके हैं। परीक्षित अपने परिवार के साथ गांव में ही रहते हैं। आठवीं तक की पढ़ाई उन्होंने सोहना के शिव पब्लिक स्कूल से की। उसके बाद 10वीं और 12वीं की परीक्षा दिल्ली आजादपुर स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल से पास की।
परीक्षित खटाना ने दिल्ली के हिंदू कॉलेज से इतिहास ऑनर्स में पिछले वर्ष स्नातक की डिग्री हासिल की। परीक्षित खटाना का लक्ष्य बचपन से ही सिविल सेवा में जाने का था। परीक्षित ने दैनिक जागरण के साथ बातचीत में कहा कि उसका लक्ष्य शुरू से ही सिविल सेवा में जाने का था। इसी को ध्यान में रखकर पढ़ाई की। पिताजी कर्मराज खटाना ने स्नातकोत्तर की डिग्री के साथ-साथ वकालत कर रखी है। परिवार में उनके भाई भी काफी पढ़े लिखे हैं। परिवार में भाइयों में पढ़ाई के मामले में जो कंपटीशन रहता है। उसी से आगे बढ़ने का मौका मिला।
बेटे की सफलता से परिवार खुश
पिता कर्मराज बेटे की इस सफलता पर बेहद गदगद है। कर्मराज खटाना का कहना है कि एक पिता के लिए इससे बढ़कर खुशी नहीं हो सकती। आज बेटे ने यूपीएससी की परीक्षा पहले ही झटके में पास कर नाम रोशन कर दिया। उनके बेटे की यह सफलता मेरे लिए ही नहीं बल्कि पूरे गांव और क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है। बेटे की सफलता से पूरे समाज में मस्तक ऊंचा हो गया। छोटा बेटे प्रवेश खटाना का अमेरिका के इंटरनेशनल लॉ कॉलेज में वकालत में दाखिला हो गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।