Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gurugram Crime: बाइक सवार दो लोगों ने सैलून कर्मी से मोबाइल छीना, पार्क से पैदल घर जा रहा था पीड़ित

    By Vinay TrivediEdited By: Abhishek Tiwari
    Updated: Mon, 20 Nov 2023 12:23 PM (IST)

    गांव चौमा निवासी सागर ने पुलिस को बताया कि वह सैलून में काम करते हैं। वह दो दिन पहले शाम पांच बजे देवी लाल पार्क से सड़क किनारे पैदल चलकर ही घर जा रहे थे। वह मोबाइल पर बात कर रहे थे इसी दौरान पीछे से आए बाइक सवार दाे लोगों ने उनके हाथ से मोबाइल फोन छीन लिया और तेज रफ्तार में फरार हो गए।

    Hero Image
    Gurugram Crime: बाइक सवार दो लोगों ने सैलून कर्मी से मोबाइल छीना (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। पालम विहार थाना क्षेत्र में देवी लाल पार्क से पैदल घर जा रहे एक सैलून कर्मचारी से पीछे से आए बाइक सवार दो लोग मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए। पीड़ित की शिकायत पर थाना पुलिस ने रविवार को मामला दर्ज कर लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गांव चौमा निवासी सागर ने पुलिस को बताया कि वह सैलून में काम करते हैं। वह दो दिन पहले शाम पांच बजे देवी लाल पार्क से सड़क किनारे पैदल चलकर ही घर जा रहे थे। वह मोबाइल पर बात कर रहे थे, इसी दौरान पीछे से आए बाइक सवार दाे लोगों ने उनके हाथ से मोबाइल फोन छीन लिया और तेज रफ्तार में फरार हो गए। इन दिनों मोबाइल फोन छीनने वाला गिरोह सक्रिय है। एक दिन पहले भी एक युवक से मोबाइल फोन छीनकर बाइक सवार युवक फरार हो गए थे।

    Also Read-

    Gurugram Crime: चाबी बनाने वालों से सावधान! अलमारी का ताला ठीक करने के बहाने लॉकर से लाखों के गहने लेकर फरार

    डीएलएफ फेस तीन में घर के बाहर से बुलेट चोरी

    उधर, डीएलएफ फेस तीन थाना क्षेत्र में घर के बाहर खड़ी बुलेट चोरी हो गई। मूल रूप से दिल्ली के नजफगढ़ निवासी राघव ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह यहां किराये से रहकर निजी कंपनी में काम करते हैं। रविवार दोपहर दो बजे उन्होंने बुलेट घर के बाहर खड़ी की थी। जब थोड़ी देर बाद बाहर आए तो बाइक वहां नहीं मिली। उन्होंने बुलेट की कीमत दो लाख रुपये बताई है