Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gurugram Crime: चाबी बनाने वालों से सावधान! अलमारी का ताला ठीक करने के बहाने लॉकर से लाखों के गहने लेकर फरार

    By Vinay TrivediEdited By: Sonu Suman
    Updated: Mon, 20 Nov 2023 11:25 AM (IST)

    गुरुग्राम में चाबी बनाने वाले ने लॉकर से लाखों रुपये के गहने साफ कर दिए। राजेंद्र पार्क थाना इलाके में सुरेश कुमार नामक शख्स ने लॉकर ठीक करनेवाले को बुलाया। उसने सुरेश कुमार को दो नट लाने को कहा। जब वे वहां से गए तो उसने मास्टर चाबी से लॉकर खोलकर गहने निकाल लिए। बाद में आने की बात कहकर वह फरार हो गया।

    Hero Image
    अलमारी का ताला बनाने के नाम पर लॉकर से लाखों की ज्वेलरी लेकर फरार।

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। जिले के राजेंद्र पार्क थाना क्षेत्र में कोयला वाली गली में एक चाबी बनाने वाले व्यक्ति ने घर में रखी अलमारी का ताला ठीक करने के बहाने लॉकर से लाखों रुपये के गहने चोरी कर लिए। जब पीड़ित को इसका पता चला तो उन्होंने थाने में उसके खिलाफ मामला दर्ज कराया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोयला वाली गली निवासी सुरेश कुमार ने थाना पुलिस को बताया कि वह अक्टूबर में ही पंचकूला से गुरुग्राम शिफ्ट हुए हैं। उनके घर की अलमारी का ताला नहीं खुल रहा था। इसी दौरान गली में उन्होंने चाबी वाले व्यक्ति की आवाज सुनी तो उन्होंने उसे घर बुला लिया। इसके बाद आरोपित ने ताला ठीक करने के बहाने सुरेश से दो नट लाने के लिए कहा। इसी दौरान आरोपित ने मास्टर चाबी से लॉकर खोल लिया और नेकलेस, दो चेन, दो रिंग, दो पेंडेंट, चार हजार की नकदी समेत अन्य सामान चोरी कर लिया।

    ये भी पढ़ेंः Gurugram: ठगी का नया तरीका, स्कूटी रुकवाकर की भगवान राम की चर्चा; फिर बुजुर्ग के कुर्ते से निकाल लिए 15 हजार रुपये

    लाखों के गहने लेकर फरार

    चोरी गए सामान में सोने का वजन 50 ग्राम बताया गया है। सुरेश ने बताया कि चोरी करने के बाद आरोपित लीवर लाने के बहाने से घर से निकल गया और वापस नहीं आया। जब उन्होंने शाम को अलमारी को खाेलकर देखा तो चोरी का पता चला। थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    ये भी पढ़ेंः Gurugram News: नशे में युवक ने खुद को मार ली गोली, फिर गाड़ी चलाकर पहुंच गया अस्पताल