Gurugram: ठगी का नया तरीका, स्कूटी रुकवाकर की भगवान राम की चर्चा; फिर बुजुर्ग के कुर्ते से निकाल लिए 15 हजार रुपये
गुरुग्राम में भगवान राम की चर्चा कर बुजुर्ग से 15 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित ने बताा कि जब वे स्कूटी से बाजार जा रहे थे तभी मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों ने उनको रुकवाया। इसके बाद उनके साथ भगवान राम के बारे में बात करने लगे। इसी बीच आरोपियों ने उनके कुर्ते से 15 हजार रुपये निकाल लिए।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। जिले में ठगी करने का नया तरीका ठगों ने ईजाद किया है। दरअसल, स्कूटी से जा रहे एक बुजुर्ग को रुकवाकर ठगों ने पहले उनसे भगवान राम के बारे में बात की, इसके बाद उनके कुर्ते से 13 हजार रुपये निकाल लिए।
पीड़ित की शिकायत पर सेक्टर-10 थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कृष्ण नगर निवासी होशियार सिंह ने बताया कि वह शुक्रवार को अपनी स्कूटी से बाजार की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों ने उनको रुकवाया। इसके बाद उनके साथ भगवान राम के बारे में बात करने लगे।
बातों में फंसाकर बुजुर्ग से ठगी
बुजुर्ग का आरोप है कि इसी दौरान उन्होंने अपनी बातों में फंसाकर उनके कुर्ते से 13 हजार रुपये निकाल लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ेंः Gurugram News: नशे में युवक ने खुद को मार ली गोली, फिर गाड़ी चलाकर पहुंच गया अस्पताल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।