Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gurugram: ठगों के चक्रव्यूह में फंसी दो महिलाएं, मेडिकल सीट दिलाने के नाम पर लगी 40 लाख की चपत

    पश्चिम बंगाल स्थित एक मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की सीट दिलाने के नाम पर तीन लोगों ने दो महिलाओं से ठगी की है। शिकायत के बाद पुलिस स्टेशन में आईपीसी की कई धाराओं के तहत तीनों लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।

    By Jagran NewsEdited By: Jeet KumarUpdated: Wed, 11 Oct 2023 12:42 AM (IST)
    Hero Image
    मेडिकल सीट दिलाने के नाम पर दो महिलाओं से 40 लाख ठग लिए

    ऑनलाइन डेस्क, गुरुग्राम। नामी कॉलेजों में एडमिशन के नाम पर अक्सर ठगी के मामले सामने आते हैं। ऐसा ही कुछ दो महिलाओं के साथ हुआ है जिनके साथ मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस सीट दिलाने के नाम पर 40 लाख रुपये की ठगी हुई है। इसकी जानकारी पुलिस ने दी। पुलिस ने बताया कि एक महिला नाम डिंपल है जो राजस्थान के चुरू की रहने वाली है और दूसरी साक्षी है जो हरियाणा के चरखी दादरी की रहने वाली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने बताया कि पश्चिम बंगाल स्थित एक मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की सीट दिलाने के नाम पर तीन लोगों ने दोनों महिलाओं से ठगी की है। पीड़ित डिंपल ने अपनी शिकायत में कहा कि वह साक्षी के साथ राजस्थान के सीकर में नीट की तैयारी कर रही थी। वे दोनों एमबीबीएस में एडमिशन लेने के लिए कॉलेज की तलाश कर रहे थे।

    मिलने के बाद शुरू हुआ ठगी का खेल

    इसके बाद किसी तरह गुरुग्राम के सेक्टर 49 में स्पेस आई टेक टॉवर में स्थित संकल्प रोजगार कार्यालय के संपर्क में आए और प्रवेश की बात करने के लिए वहां पहुंचे। उस कार्यालय में दोनों पीड़ितों की मुलाकात मंजीत सिंह, रघुवीर सिंह और आदित्य मौर्य से हुई। पीड़ितों के मुताबिक आरोपी सेक्टर 50 के रहने वाले हैं।

    ठगों ने कमीशन के नाम पर मांगे 45 लाख

    आगे पुलिस ने जानकारी दी कि तीनों लोगों ने लड़कियों से दावा किया था कि वे पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में श्री रामकृष्ण इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस कॉलेज में महिलाओं को प्रवेश दिला सकते हैं और आरोपियों ने अपने कमीशन के तहत 45 लाख रुपये की मांग की, इसके बाद पीड़ितों और आरोपियों का समझौता हो गया।

    यह भी पढ़ें- गुरुग्राम में पुलिस की गाड़ी को रोककर लूटने की कोशिश, तीन बदमाश गिरफ्तार

    वहीं, समझौते के समय महिलाओं ने उन्हें छह-छह लाख रुपये के दो चेक दिए और 30 सितंबर को एडमिशन के लिए कॉलेज जाने को कहा। इसके बाद कॉलेज जाने से पहले 29 सितंबर को, आरोपियों ने अपने कार्यालय में लड़कियों से 15 लाख रुपये लिए। पैसे लेने के बाद, उन्होंने कहा कि वे उनसे कॉलेज में मिलेंगे।

    दुर्गापुर में कॉलेज पहुंचीं तो हुआ ठगी का एहसास

    शिकायत के अनुसार, पैसे देने के बाद महिलाएं दुर्गापुर में कॉलेज पहुंचीं और वहां पर कर्मचारियों से बात की, तो उनको बताया गया कि वहां ऐसा कोई प्रवेश नहीं हो रहा है। इसके बाद उनको ठगी का एहसास हुआ और दोनों लड़कियां गुरुग्राम लौट आईं और उसी रोजगार कार्यालय में पहुंची। लेकिन वहां ताला लगा मिला।

    यह भी पढ़ें- दो महिलाओं ने फर्जी दस्तावेज बनाकर बेच दिया दूसरे का प्लॉट, ऐसे खुली 17 लाख की धोखाधड़ी

    एफआईआर दर्ज कर ली गई है

    शिकायत के बाद सोमवार को गुरुग्राम के सेक्टर 50 पुलिस स्टेशन में आईपीसी की कई धाराओं के तहत तीनों लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। सेक्टर 50 पुलिस स्टेशन के एसएचओ इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने कहा, "एफआईआर दर्ज कर ली गई है और जांच चल रही है।"