गुरुग्राम में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे से गिरा ट्रक, लगी भीषण आग; ड्राइवर और कंडक्टर दोनों घायल
Delhi-Mumbai Expressway Truck Accident दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर सोहना के पास अलीपुर गांव में एक तेज रफ्तार ट्रक फ्लाईओवर से नीचे गिर गया जिससे हड़कंप मच गया। हादसे में चालक और परिचालक दोनों घायल हो गए। कंटेनर के गिरने के बाद उसमें आग भी लग गई। दोनों को अस्पताल में एडमिट कराया गया है।

संवाद सहयोगी, सोहना। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर चालक को झपकी आने से दिल्ली की ओर जा रहा तेज रफ्तार कंटेनर बेकाबू होकर अलीपुर के समीप फ्लाई ओवर से नीचे गिर गया। हादसे के बाद कंटेनर में आग लग गई और केबिन में घायल चालक और परिचालक फंस गए। आग की लपटें देखकर राहगीरों में हड़कंप मच गया।
सूचना पर एनएचएआई की टीम व पेट्रोलिंग एंबुलेंस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल चालक और परिचालक को सोहना के नागरिक अस्पताल भेजा गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की हालत गंभीर में जिला नागरिक अस्पताल रेफर कर दिया।
घंटों मशक्कत के बाद पाया काबू
मौके पर फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दिल्ली के मुकुंदपुर निवासी घायल परिचालक साहिल ने बताया कि गाड़ी का चालक है उत्तरप्रदेश के केशवगंज गांव का रहने वाला रिश्तेदार शादाब कंटेनर चालक है।
शुक्रवार को चालक शाबाद के साथ वह लोड कंटेनर लेकर मुंबई से दिल्ली आ रहा था। रास्ते में एक्सप्रेसवे से गांव अलीपुर के समीप चालक शाबाद को झपकी आ गई और तेज रफ्तार कंटेनर बेकाबू होकर फ्लाईओवर से नीचे जा गिरा। हादसे के बाद कंटेनर में आग लग गई।
घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
राहगीरों की सूचना पर भोंडसी पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को सोहना नागरिक अस्पताल पहुंचाया। कंटेनर में लगी आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची, तब तक कंटेनर आग की लपटों से घिर गया।
फायर ब्रिगेड सुपरवाइजर देवेंद्र ने बताया कि कंटेनर में कास्मेटिक का सामान भरा हुआ था, जिसके चलते आग पर काबू पाने में समय लगा। करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। गनीमत यह रही कि हादसे के समय फ्लाई ओवर के नीचे कोई वाहन नहीं था, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। बात दें कि गुरुग्राम सोहना हाइवे पर भारी संख्या में वाहनों का आवागमन रहता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।