Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुग्राम के डीएलएफ फेस-1 में तेज रफ्तार ट्राला ने बाइक सवार दंपती को मारी टक्कर, मह‍िला की मौत

    Updated: Wed, 16 Jul 2025 03:53 PM (IST)

    गुरुग्राम के ग्वाल पहाड़ी में एक तेज रफ्तार ट्राला ने बाइक सवार दंपती को टक्कर मार दी जिसमें पत्नी साधना की मौत हो गई और पति दिनेश गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद ट्राला चालक फरार हो गया। पुलिस ने ट्राला जब्त कर लिया है और मामले की जांच कर रही है। घायल दिनेश का इलाज आईसीयू में चल रहा है।

    Hero Image
    ट्राला ने बाइक सवार दंपती को मारी टक्कर, पत्नी की मौत

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। डीएलएफ फेस एक थाना क्षेत्र के ग्वाल पहाड़ी में बालाजी मंदिर के पास मंगलवार शाम तेज रफ्तार ट्राला ने बाइक से जा रहे दंपती को टक्कर मार दी। हादसे के बाद पत्नी की मौत हो गई। पति का इलाज निजी अस्पताल के आइसीयू में चल रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर कार्रवाई शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाइक में जोरदार टक्कर मार दी

    कादरपुर में रहने वाले दिनेश शर्मा मंगलवार शाम करीब चार बजे बाइक से अपनी पत्नी 50 वर्षीय साधना के साथ ग्वाल पहाड़ी स्थित बालाजी मंदिर जा रहे थे। जब वह मंदिर के पास पहुंचे तो पीछे से तेज रफ्तार आए ट्राला ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।

    घटना के बाद चालक ट्राला छोड़कर मौके से फरार हो गया। हादसे के बाद आसपास के लोग गंभीर रूप से घायल दोनों लोगों को सनसिटी अस्पताल ले गए।

    यहां डाक्टरों ने साधना को मृत घोषित कर दिया। वहीं दिनेश आइसीयू में हैं। उन्हें भी काफी चोटें लगी हैं।

    घटना की सूचना पर पहुंची ग्वाल पहाड़ी पुलिस ने मौके से ट्राला को जब्त कर लिया। उसके नंबर के आधार पर चालक की तलाश शुरू कर दी है। बताया जाता है कि ट्राला की रफ्तार काफी तेज थी, इसलिए यह हादसा हुआ।

    यह भी पढ़ें- मम्मी-पापा अपना ख्याल रखना, मैंने काफी खर्च कर दिया... रुला देगा किशोर का सुसाइड नोट

    comedy show banner
    comedy show banner