चचेरे भाई को हार्ट अटैक की बात सुन दौड़ा पुलिसकर्मी, फिसलकर गिरा तो चली गोली, दोनों की मौत
गुरुग्राम के बिलासपुर में एक दुखद घटना में चचेरे भाई को हार्ट अटैक आने की खबर सुनकर दौड़े एक पुलिसकर्मी के फिसलने से उसकी रिवाल्वर से गोली चल गई। इस हादसे में पुलिसकर्मी और उसके चचेरे भाई दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। गुरुग्राम जिले के बिलासपुर थाना क्षेत्र के लांगड़ा गांव में बुधवार रात चचेरे भाई को हार्ट अटैक आने की बात सुन देखने के लिए उसका पुलिसकर्मी भाई दौड़ा तो दरवाजे पर फिसलकर नीचे गिर गया।
उस दौरान उसने सफाई करने के लिए रिवाल्वर हाथ में ले रखा था, गिरने से रिवाल्वर से गोली चली जो उसके सिर में जा लगी। अस्पताल में दोनों भाइयों की इलाज के दौरान मौत हो गई।
पुलिस ने परिवारवालों के बयान पर हादसे के तहत कार्रवाई की और पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजन के हवाले कर दिया। लांगड़ा गांव में रहने वाले कृष्ण कुमार ने पुलिस को दिए लिखित बयान में कहा कि वह खेतीबाड़ी करते हैं। उनका बेटा 30 वर्षीय शक्ति सिंह पुलिस में कांस्टेबल थे।
इस समय वह नूंह में जिला जज के गनमैन के रूप में तैनात थे। उनके पास लाइसेंसी रिवाल्वर था। वह सुबह ड्यूटी पर जाते थे और शाम को वापस आ जाते थे। बुधवार को शक्ति दोपहर दो बजे ड्यूटी पर गए थे और रात साढ़े नौ बजे आ गए थे।
बुधवार रात कृष्ण के भाई रामपाल खेतों में पानी दे रहे थे। इसी दौरान शक्ति के चचेरे भाई और रामपाल के बेटे नवीन की छाती में तेज दर्द उठा। शक्ति सिंह अपना रिवाल्वर साफ कर रहे थे। नवीन की छाती में दर्द की बात सुन वह उनकी ओर दौड़े तो सामने गेट पर उनका पैर फिसल गया।
इससे वह नीचे गिरे और उनके हाथ में मौजूद रिवाल्वर से गोली चल गई। यह गोली उनके सिर में जा लगी। इधर, परिवार के लोग नवीन और शक्ति को अस्पताल ले गए। यहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई।
पिता ने कहा कि बेटे के फिसलने के दौरान गिरकर अचानक गोली चली और उसके सिर पर लगी। यह एक हादसा है। वहीं, बिलासपुर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दिलबाग सिंह ने बताया कि पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है। परिवारवालों के बयान लिए गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।