Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वतंत्रता दिवस को लेकर दिल्ली में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक, जानें कब से कब तक रहेगा प्रतिबंध

    Updated: Thu, 07 Aug 2025 07:41 PM (IST)

    गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर बैठक की। 12 अगस्त की शाम से 15 अगस्त की दोपहर तक दिल्ली में भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। आवश्यक सेवाओं और एयरपोर्ट जाने वाले वाहनों को छूट दी गई है। अन्य जिलों में जाने वाले वाहनों पर कोई रोक नहीं है। राष्ट्रीय राजमार्ग 48 से दिल्ली में प्रवेश वर्जित रहेगा।

    Hero Image
    एयरपोर्ट जाने वाले वाहनों को नहीं रोका जाएगा।

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। ट्रैफिक पुलिस की ओर से स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर गुरुवार को एक बैठक हुई।

    इस दौरान ट्रैफिक डीसीपी डाॅ. राजेश मोहन ने सभी अधिकारियों और यातायात निरीक्षकों को स्वतंत्रता दिवस की ड्यूटियों के दौरान यातायात का सफलतापूर्वक संचालन कराने के बारे में दिशा निर्देश दिए।

    स्वतंत्रता दिवस के इस पर्व पर भारी माल वाहक वाहनों का दिल्ली में प्रवेश वर्जित रहेगा। सभी भारी मालवाहक वाहनों पर 12 अगस्त की शाम पांच से 13 अगस्त की दोपहर 12 बजे तक प्रतिबंध रहेगा।

    इसके बाद 14 अगस्त की शाम पांच बजे से 15 अगस्त की दोपहर 12 बजे तक दिल्ली की सीमा में प्रवेश वर्जित रहेगा।

    केवल आवश्यक सामग्री वाले वाहन जैसे दूध, फल, सब्जी, एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड आदि वाहनों पर दिल्ली की ओर जाते समय कोई प्रतिबंध नहीं होगा।

    एयरपोर्ट जाने वाले वाहनों को नहीं रोका जाएगा

    एयरपोर्ट पर जाने वाले यात्री वाहनों का एनएच-48 से दिल्ली की ओर जाते समय कोई प्रतिबंध नहीं होगा। एयरपोर्ट के लिए यात्री अपने वाहनों से द्वारका एक्सप्रेसवे का भी इस्तेमाल कर सुगमता से जा सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुग्राम से यहां जाने वाले वाहनों पर नहीं रहेगा प्रतिबंध

    गुरुग्राम क्षेत्र से अन्य जिलों की ओर जाने वाले वाहन चालक जैसे पलवल, मेवात, फरीदाबाद, झज्जर, रेवाड़ी और राजस्थान जाने वाले वाहनों पर किसी भी प्रकार का कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा। भारी माल वाहक वाहनों का राष्ट्रीय राजमार्ग 48 व अन्य राष्ट्रों से दिल्ली में प्रवेश पूर्णतया वर्जित रहेगा।

    यह भी पढ़ें- गुरुग्राम की इन 10 कॉलोनियों में कल नहीं आएगी बिजली, पढ़ें कहीं आपका इलाका भी तो नहीं है शामिल