Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुग्राम की इन 10 कॉलोनियों में आज नहीं आएगी बिजली, पढ़ें कहीं आपका इलाका भी तो नहीं है शामिल

    Updated: Fri, 08 Aug 2025 11:39 AM (IST)

    Gurgaon Power Outage गुरुग्राम के बादशाहपुर में जीएमडीए पाइपलाइन टूटने से बिजली संकट गहरा गया है। सेक्टर-नौ पावर हाउस के पास हुई इस घटना के कारण 10 कॉलोनियों में शुक्रवार को बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। सेक्टर 10 विकास नगर सहित कई इलाकों में सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक बिजली बंद रहेगी। मरम्मत कार्य समय पर पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है।

    Hero Image
    Gurgaon Power Outage: 10 कॉलोनी की बिजली आपूर्ति आज रहेगी बंद। फाइल फोटो

    संवाद सूत्र, बादशाहपुर (गुरुग्राम)। Gurgaon Power Outage: हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम के सेक्टर-नौ पावर हाउस के पास गुरुग्राम मेट्रोपालिटन डेवलपमेंट अथारिटी की पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई। इस पाइपलाइन को ठीक करने के लिए शुक्रवार को आसपास की 10 कालोनी में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेक्टर 10, विकास नगर, बसई रोड, बसई इंडस्ट्रियल एरिया, न्यू कॉलोनी, गीता भवन, ज्योति पार्क, गुरुद्वारा, रवि नगर, फिरोज गांधी एवं पटौदी रोड के 11 केवी फीडरों की आठ अगस्त को सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

    दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम न्यू कॉलोनी सब डिवीजन के उप मंडल अधिकारी साहिल गर्ग ने बताया कि इन आठ फीडर से करीब 10 कॉलोनी की बिजली आपूर्ति संचालित होती है।

    इसमें विश्वकर्मा नगर, रवि नगर, गोविंदपुरी, फिरोज गांधी कॉलोनी, ज्योति पार्क, मनोहर नगर, बलदेव नगर, न्यू कॉलोनी और मदनपुरी शामिल है। निर्धारित समयावधि में जीएमडीए द्वारा कार्य समय पर पूर्ण कर लिया जाएगा और बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।