गुरुग्राम से पार्टी कर फरीदाबाद लौट रहे दो दोस्तों की कार पोल से टकराई, युवती की मौत; शख्स घायल
गुरुग्राम के ग्वाल पहाड़ी में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा उस समय हुआ जब फरीदाबाद से गुरुग्राम जा रही कार में सवार महिला और युवक की कार अचानक सड़क पर आ गए एक जानवर से टकरा गई। पुलिस ने बताया कि युवक शराब के नशे में था। मामले की जांच जारी है।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। गुरुग्राम के क्लब में पार्टी करने के बाद गुरुवार सुबह पांच बजे फरीदाबाद जा रहे महिला व युवक की कार ग्वाल पहाड़ी में अचानक सड़क पर जानवर आ जाने से अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे पोल से टकरा गई। हादसे में महिला की मौत हो गई और युवक का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। युवक शराब के नशे में कार चला रहा था। मेडिकल जांच में इसकी पुष्टि हुई है।
ग्वाल पहाड़ी चौकी पुलिस ने बताया कि गुरुवार सुबह पांच बजे ग्वाल पहाड़ी में पाक्र्स स्क्वायर नाम की सोसायटी के पास सड़क किनारे पोल से बलेनो कार के टकराने की सूचना मिली थी। कार में महिला व एक युवक सवार थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गंभीर रूप से घायल दोनों को निजी अस्पताल भेजा। यहां महिला को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं युवक का इलाज जारी है।
अचानक ब्रेक लगाने से हुआ हादसा
पुलिस ने महिला की पहचान दक्षिणी दिल्ली के मदनगीर निवासी 32 वर्षीय मनीषा के रूप में की। वहीं युवक कार्तिक फरीदाबाद का बताया जा रहा है। फिलहाल उसका इलाज जारी है। पूछताछ में उसने बताया कि ग्वाल पहाड़ी में अचानक किसी जानवर के सड़क पर आ जाने से ब्रेक लगाया तो कार अनियंत्रित होकर पोल से टकरा गई।
कार्तिक को शराब के नशे में पाया गया
मामले में आइओ जोगेंद्र कुमार ने बताया कि अस्पताल में मेडिकल जांच के दौरान कार्तिक को शराब के नशे में पाया गया। दोनों के परिवारवालों को घटना की सूचना दी गई। महिला के शव को पोस्टमार्टम के बाद स्वजन को सौंप दिया गया। वहीं जांच शुरू कर दी गई है।
फ्रीलांसर थी महिला, पिछले साल हुआ था तलाक
बताया जाता है मनीषा फ्रीलांसर थीं। कुछ साल पहले उनकी शादी हुई थी। पिछले साल उनका तलाक हो गया था। उनकी दोस्ती फरीदाबाद निवासी कार्तिक से थी। बुधवार रात दोनों बलेनो कार से फरीदाबाद से गुरुग्राम आए थे। वापस जाते समय हादसा हुआ हो गया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।