Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gurugram Traffic: उल्लंघन करने वालों पर होगी कार्रवाई, लेकिन नियमों का पालन करने वालों के साथ होगा ये काम

    By Vinay Trivedi Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Mon, 05 May 2025 11:24 PM (IST)

    डीसीपी ट्रैफिक डॉ. राजेश मोहन ने ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को मधुर व्यवहार करने और ईमानदारी से काम करने के निर्देश दिए। उन्होंने बरसात में जलभराव से निपटने गड्ढे भरने और यातायात सुचारू रखने के लिए कहा। पत्रकारों के साथ यातायात व्यवस्था पर चर्चा की और सुझाव मांगे। डीसीपी ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही।

    Hero Image
    यातायात पुलिस कर्मी लोगों से सभ्य और मधुर व्यवहार करें: डीसीपी ट्रैफिक। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। डीसीपी ट्रैफिक डॉ. राजेश मोहन ने सोमवार को सामान्य परेड के दौरान ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को कई निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी पुलिसकर्मी लोगों के साथ मधुर व सभ्य तरीके से पेश आएं।

    डीसीपी ने दिया ये निर्देश

    उन्होंने सच्ची निष्ठा, ईमानदारी व लगन से कर्तव्य निर्वहन करने के निर्देश देते हुए कहा कि आगामी बरसात के मौसम को देखते हुए सभी यातायात पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मुस्तैदी से कार्य करें।

    जलभराव को तुरंत साफ करवाने, वाहन चालकों के वाहनों को जलभराव से बाहर निकलवाने, सड़कों पर पड़े गड्ढों को भरवाने व वाहनों को सुचारू रूप से चलाने की बात भी कही।

    वहीं, डीसीपी ट्रैफिक ने सोमवार दोपहर ट्रैफिक टावर स्थित अपने कार्यालय में शहर के पत्रकारों से भी विभिन्न विषयों पर चर्चा की। यातायात पुलिस की कार्य प्रणाली को लेकर सुझाव मांगे गए और उन सुझावों पर चर्चा की गई।

    डीसीपी ने कहा कि शहर में यातायात नियमों का पालन करवाने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने गलत साइड वाहन चलाने वाले वाहन चालकों को सख्त नसीहत देने की बात भी कही।

    यह भी पढे़ं: कांग्रेस के पूर्व MLA धर्म सिंह छौक्कर गिरफ्तार, दिल्ली के 5 स्टार होटल से अरेस्ट; मनी लॉन्ड्रिंग का है मामला

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें