गुरुग्राम में रेपिडो से तीन युवकों ने बुक की कैब, पिस्टल दिखाकर की मारपीट; फिर लूट कर ले गए गाड़ी
रोहतक के बोहर गांव निवासी मोहन ने थाना पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह अपनी मौसी के बेटे पवन की अर्टिगा गाड़ी गुरुग्राम की एक कंपनी के लिए चलाते हैं। मालिक की जानकारी के बिना उन्होंने रेपिडो की आइडी भी ले रखी है। गुरुवार रात नौ बजे उन्हें अशोक विहार फेस तीन से पारस सोसायटी जाने के लिए बुकिंग मिली।
जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। रेपिडो से तीन युवकों ने अशोक विहार फेस तीन से पारस सोसायटी जाने के लिए कैब बुक की थी। लोकेशन पर पहुंचने के दौरान तीनों युवकों ने कैब ड्राइवर से मारपीट की और पिस्टल दिखाकर उससे गाड़ी लूट ले गए। मारपीट में बेहोश हुए ड्राइवर को जब होश आया तो वह 106 सेक्टर के पास पड़ा था। होश में आने के बाद उसने राजेंद्रा पार्क थाने में केस दर्ज कराया। घटना गुरुवार रात नौ बजे की है।
रोहतक के बोहर गांव निवासी मोहन ने थाना पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह अपनी मौसी के बेटे पवन की अर्टिगा गाड़ी गुरुग्राम की एक कंपनी के लिए चलाते हैं। मालिक की जानकारी के बिना उन्होंने रेपिडो की आइडी भी ले रखी है। गुरुवार रात नौ बजे उन्हें अशोक विहार फेस तीन से पारस सोसायटी जाने के लिए बुकिंग मिली।
गले में रस्सी डालकर खींचा
अशोक विहार फेस तीन से उन्होंने तीन युवकों को बिठाया। जब वह सेक्टर 106 के पास रोड पर पहुंचे और युवकों को उतारने लगे तो तीनों युवकों ने पिस्टल दिखाकर उनसे मारपीट की। गले में रस्सी डालकर खींचा। इसमें वह बेहोश हो गए। इस दौरान आरोपित उन्हें गाड़ी से उतारकर फरार हो गए। गाड़ी फोन, पर्स लाइसेंस व अन्य जरूरी कागजात भी थे। थाना पुलिस ने शुक्रवार को केस दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।
कंपनी में घुसकर सिक्योरिटी सुपरवाइजर से मारपीट
सोहना शहर थाना क्षेत्र के रायपुर गांव स्थित रहेजा कंपनी में घुसकर गांव के ही कुछ लोगों ने तोड़फोड़ की। इन्हें रोकने आए सिक्योरिटी सुपरवाइजर से भी लाठी-डंडों से मारपीट की गई। सुपरवाइजर ने आरोपितों के विरुद्ध थाने में केस दर्ज कराया है। रायपुर गांव निवासी साहिल ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह रहेजा कंपनी में सिक्योरिटी सुपरवाइजर हैं। गुरुवार शाम चार बजे के करीब वह फील्ड में थे।
जान से मारने की धमकी देकर फरार
कंपनी में प्लाट बेचने को लेकर एक कार्यक्रम रखा गया था। इसी दौरान रायपुर गांव के ही दस-12 लोग कंपनी के अंदर घुस आए। उन्होंने हंगामा किया। जब सिक्योरिटी सुपरवाइजर समेत अन्य लोग उन्हें रोकने के लिए पहुंचे तो आरोपितों ने उनके साथ भी मारपीट की। इसके बाद जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। यह भी आरोप है कि लोग जाते समय लोहे व बैनर की पाइप और एसी का आउटडोर उखाड़कर ले गए। थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।