Gurugram Road Accident: गुरुग्राम में दर्दनाक हादसा, ट्रक की टक्कर से कार सवार तीन दोस्तों की मौत
Gurugram Road Accident बिलासपुर थाना क्षेत्र में सिधरावली के पास सर्विस लेन पर सामने से आ रहे ट्रक ने एक कार को टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई। यह तीनों भिवाड़ी के रहने वाले थे। कार दिल्ली की ओर से भिवाड़ी की तरफ जा रही थी। घटना रात एक बजे वारदात हुई है।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे पर सिधरावली में बने फ्लाईओवर के सर्विस रोड पर कार व ट्रक की आमने-सामने की भीषण टक्कर में कार सवार तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।
ट्रक गलत साइड से आ रहा था। घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक को मौके पर छोड़कर फरार हो गया।
बिलासपुर पुलिस के अनुसार, राजस्थान के भिवाड़ी के गांव मिलकपुर गुज्जर निवासी विक्रम, संदीप, बाबूलाल व अलवर निवासी सिकंदर दोस्त थे। चारों विक्रम की ह्यूंडई वरना कार से शुक्रवार दोपहर निजी काम से गुरुग्राम आए थे। देर रात एक बजे सभी भिवाड़ी लौट रहे थे। कार विक्रम चला रहे थे।
भिवाड़ी जाने के लिए सिधरावली फ्लाईओवर से उन्होंने कार को सर्विस रोड पर ले लिया। इधर जयपुर की दिशा से आ रहे ट्रक चालक सिधरावली फ्लाईओवर के नीचे से ट्रक को रांग साइड में ले लिया। इस दौरान कार-ट्रक में आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर की आवाज काफी दूर तक गई। इससे कार के परखच्चे उड़ गए।
दुर्घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। हादसे में चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस इन्हें गुरुग्राम के निजी अस्पताल ले गई। यहां संदीप, बाबूलाल और सिकंदर को मृत घोषित कर दिया गया। विक्रम का इलाज आर्टिमिस अस्पताल में चल रहा है। उनकी स्थिति भी गंभीर है।
बिलासपुर थाना पुलिस ने आरोपित ट्रक चालक के विरुद्ध कई धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उसकी तलाश की जा रही है।
प्रॉपर्टी व कारों के डीलर थे युवक
परिवार के लोगों ने बताया कि सिकंदर पुरानी कारों की खरीद-बिक्री करते थे। वहीं संदीप और विक्रम प्रॉपर्टी डीलर थे। बाबूलाल मूल रूप से बिहार के बक्सर जिले के मुंगाय गांव के रहने वाले थे। वह कई सालों से भिवाड़ी में किराये से रहकर संदीप के साथ काम कर रहे थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।