Gurugram Accident: खाना खाने जा रहे दोस्तों की कार पुलिस बूथ से टकराई, एक युवक की मौत
गुरुग्राम के सेक्टर 39 से सुभाष चौक के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें एक युवक की मौत हो गई। दो दोस्त खाना खाने जा रहे थे तभी उनकी कार सदर थाना क्षेत् ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। Gurugram Crime News: सेक्टर 39 से सुभाष चौक के पास खाना खाने जा रहे दो दोस्तों की कार सदर थाना क्षेत्र में बख्तावर चौक पर बने पुलिस बूथ से टकरा गई। हादसे में कार सवार एक युवक की मौत हो गई। युवक के पिता ने कार चालक दोस्त के विरुद्ध लापरवाही में केस दर्ज कराया है।
मृत युवक की पहचान मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के हीरा कॉलोनी निवासी 25 वर्षीय प्रवीन भाटी के रूप में की गई। इनके पिता चंद्रभान भाटी ने सदर थाने में मामले में शिकायत दी।
होंडा अमेज से सुभाष चौक के पास जा रहे थे खाना खाने
उन्होंने बताया कि उनके बेटे प्रवीन दो साल से गुरुग्राम के सेक्टर 39 में रहकर साइबर पार्क स्थित निजी कंपनी में काम कर रहे थे। मंगलवार रात वह अपने दोस्त विनायक के साथ उसकी गाड़ी होंडा अमेज से सुभाष चौक के पास खाना खाने जा रहे थे। गाड़ी विनायक चला रहा था।
रास्ते में बख्तावर चौक के पास उसने पुलिस बूथ को टक्कर मार दी। इसमें दोनों लोग घायल हो गए। आसपास के लोग दोनों को निजी अस्पताल ले गए। यहां प्रवीन को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने बुधवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजन को सौंप दिया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।