'दादी का अकाउंट मेरे मोबाइल में UPI से जुड़ा...' 10वीं की छात्रा को ब्लैकमेल कर उड़ाए 80 लाख; हर कोई हैरान
10वीं की एक छात्रा के अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर 80 लाख रुपये ठगने के मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की पहचान गढ़ी हरसरु निवासी नवीन कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके कब्जे से पांच लाख 13 हजार रुपये व पीड़िता का एटीएम कार्ड बरामद किया है। पुलिस इससे पहले 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।
जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। हरियाणा के गुरुग्राम में दिसंबर में सेक्टर-10 थाना क्षेत्र निवासी दसवीं की छात्रा से अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर 80 लाख रुपये ठगने के मामले में थाना पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान गढ़ी हरसरु निवासी नवीन कुमार के रूप में की गई।
सात आरोपियों के खिलाफ दर्ज हुई थी एफआईआर
पुलिस के अनुसार, 15 वर्षीय पीड़ित छात्रा के बयान पर 21 दिसंबर को सेक्टर 10ए थाना पुलिस ने सात नामजद आरोपितों पर एफआईआर दर्ज की थी। इन्होंने छात्रा को ब्लैकमेल कर करीब 80 लाख रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करा लिए थे। छात्रा अपनी दादी के अकाउंट को अपने मोबाइल में यूपीआई के माध्यम से संचालित करती थी।
दादी के खाते में आया था जमीन का पैसा
बताया गया कि उस दौरान दादी की एक जमीन के बिकने का पैसा अकाउंट में आया था। इसकी जानकारी मिलने के बाद आरोपितों ने पैसा हड़पने की साजिश रची थी। केस दर्ज होने के बाद थाना पुलिस ने मामले में मुख्य आरोपित गढ़ी हरसरु निवासी अमित, हयातपुर निवासी कुशाल, सुमित कटारिया और महेंद्रगढ़ के खुड़ाना निवासी सुमित तंवर को गिरफ्तार किया था।
पुलिस के हत्थे चढ़ा छठा आरोपी
इस मामले की जांच करते हुए सोमवार रात एक और आरोपित नवीन कुमार को भी गुरुग्राम से पकड़ लिया गया। इस मामले में अब तक छह आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
यह भी पढ़ें- नोएडा में 5 दिन तक मां-बाप और बेटी को रखा डिजिटल अरेस्ट, फर्जी जज बन शातिर ने ऐसे ठगे 1.10 करोड़
पुलिस टीम ने इस आरोपित के कब्जे से पांच लाख 13 हजार रुपये व पीड़िता का एटीएम कार्ड बरामद किया है।
यह भी पढे़ं- सावधान! अब बिना ओटीपी बताए ही साइबर ठग खाता कर रहे खाली, तरीका ऐसा कि कोई भी आसानी से बन सकता है शिकार
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।