Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ससुराल वालों ने पहले पीटा फिर दी झूठे केस में फंसाने की धमकी, प्रताड़ना से तंग आकर दामाद ने लगाया फंदा

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 05:33 PM (IST)

    सोहना में ससुराल पक्ष की प्रताड़ना से तंग आकर अजय पाल नामक एक युवक ने आत्महत्या कर ली। मृतक के भाई के अनुसार अजय पाल का साला और उसके साथियों ने 12 अगस्त को उसके साथ मारपीट की थी। ससुराल वाले राजीनामा करने का दबाव बना रहे थे और झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रहे थे। पुलिस ने ससुराल पक्ष के आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया।

    Hero Image
    ससुराल पक्ष की प्रताड़ना से परेशान युवक ने की आत्महत्या।

    संवाद सहयोगी, सोहना। सदर थाना क्षेत्र के दौला गांव में रहने वाले 25 वर्षीय अजय पाल ने आत्महत्या कर ली। युवक के ससुराल पक्ष पर उसे प्रताड़ित करने का आरोप है।

    12 अगस्त को साले ने दोस्तों के साथ मिलकर अजय पाल के साथ मारपीट की थी। ससुराल पक्ष झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रहा था, जिससे परेशान होकर गुरुवार रात घर में फंदा लगा लिया।

    अजय पाल के स्वजन की शिकायत पर ससुराल पक्ष के आठ लोगों पर मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी।

    भाई विजय पाल ने बताया कि उनके भाई का गुरुग्राम सोहना रोड सोहना के समीप आशियाना सोसायटी में मेडिकल स्टोर है। उनकी शादी कुछ वर्ष पहले हुई थी और उनका एक बेटा भी है।

    12 अगस्त को अजय पाल के साले नितेश ने अपने साथियों के साथ बेरहमी से पिटाई की थी। इसका मामला शहर पुलिस थाने में दर्ज है।

    इस मामले में राजीनामा का दबाव बनाने और राजीनामा न करने पर झूठे केस में फंसाने की धमकी दी जा रही थी। इससे युवक मानसिक रूप से परेशान था।

    ससुराल के लोग उनके पिता व अन्य घरवालों को भी फोन पर धमकी दे रहे थे। मानसिक दबाव के चलते अजय पाल ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया।

    विजय की शिकायत पर पुलिस ने नितेश, उसकी पत्नी मीरा, सास गीता, ससुर संतोष, चाचा ससुर कृष्णवीर, उसके लड़के राजकुमार सहित आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

    इन पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने व प्रताड़ित करने को लेकर केस दर्ज किया गया है। एसीपी जितेंद्र कुमार ने बताया कि मामले में शिकायत दर्ज कर ली गई है। जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- गुरुग्राम में महिला ने छेड़छाड़ पर चलते ऑटो से लगाई छलांग, रैपिडो ड्राइवर ने 25 बार की कॉल; भेजे अश्लील मैसेज

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें