Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुग्राम में महिला ने छेड़छाड़ पर चलते ऑटो से लगाई छलांग, रैपिडो ड्राइवर ने 25 बार की कॉल; भेजे अश्लील मैसेज

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 04:54 PM (IST)

    गुरुग्राम में एक महिला के साथ चलते ऑटो में छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। बसई चौक से ज्योति पार्क के लिए रेपिडो ऑटो बुक करने पर ड्राइवर ने महिला का हाथ पकड़ा और लैपटॉप छीनने की कोशिश की। महिला ने चलती गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। आरोपी ड्राइवर ने बाद में महिला को अश्लील मैसेज भी भेजे।

    Hero Image
    हिम्मत दिखकर महिला चलते ऑटो से कूद गई और पुलिस की शिकायत। फोटो- एआई जनरेटेड

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। बसई चौक से ज्योति पार्क के लिए बुक किए रैपिडो ऑटो से जा रही महिला से बीच रास्ते में ड्राइवर ने हाथ पकड़कर छेड़छाड़ शुरू कर दी।

    हाथ छुड़ाने पर ड्राइवर उनके हाथ से लैपटाप छीनने लगा। इस पर महिला चलते ऑटो से कूद गई। उसे हाथ और पैरों में काफी चोटें आई हैं।

    मौके से फरार होने के बाद भी ऑटो चालक ने महिला को कई बार फोन किया। इतना ही नहीं अश्लील मैसेज तक भेजे और गाली-गलौज की।

    घटना गुरुवार शाम करीब साढ़े छह बजे की है। ज्योति पार्क में रहने वाली महिला ने इस संबंध में न्यू काॅलोनी थाने में चालक के खिलाफ शिकायत दी। थाना पुलिस ने शुक्रवार को केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ज्योति पार्क में रहने वाली 42 वर्षीय महिला ने शिकायत में कहा कि वह बसई चौक के पास निजी कंपनी में एचआर हेड हैं। वह गुरुवार शाम करीब साढ़े छह बजे रैपिडो एप से ऑटो बुक कर बसई चौक से ज्योति पार्क के लिए चली थी।

    उनके पास लैपटाॅप बैग भी था। थोड़ी ही देर बाद चलते ऑटो में ड्राइवर ने उनका हाथ पकड़ लिया। जब उन्होंने हाथ छुड़ाने की कोशिश की तो वह उनके पास से लैपटाॅप बैग छीनने लगा।

    महिला ने घबराकर फिरोजगांधी काॅलोनी के पास सड़क पर ही चलते ऑटो से छलांग लगा दी। यह देखकर आरोपी चालक मौके से ऑटो लेकर फरार हो गया।

    वहीं महिला को नीचे कूदने से हाथ और पैरों में काफी चोट आई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें घर पहुंचाया और ऑटो चालक की जानकारी ली।

    ऑटो चालक ने अश्लील मैसेज भेजे और काॅल की

    मौके से फरार होने के बाद भी ऑटो चालक बाज नहीं आया। उसने महिला को 25 से ज्यादा बार फोन किया और अश्लील मैसेज भेजे। मैसेज में उसने गाली-गलौज भी की।

    महिला ने इसके स्क्रीनशाॅट भी पुलिस को सौंप दिए हैं। महिला ने कहा कि ऑटो चालक नशे में लग रहा था। उन्होंने इसकी शिकायत रैपिडो कंपनी से भी की है।

    स्क्रीनशाॅट को आपत्तिजनक मानकर व घटना को देखते हुए रैपिडो कंपनी ने उसे अपने पैनल से सस्पेंड कर दिया और ड्राइवर का फोन नंबर पुलिस को सौंपकर जांच में मदद की।

    रैपिडो कंपनी ने इसकी जानकारी ई-मेल के माध्यम से शिकायतकर्ता महिला को भी साझा की। न्यू काॅलोनी थाना पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी ऑटो चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।