Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुग्राम में प्रचंड गर्मी, लू का अलर्ट जारी; तेज धूप और गर्मी ने बढ़ाई मुश्किलें, तापमान 40 डिग्री के करीब

    Updated: Fri, 25 Apr 2025 03:40 PM (IST)

    गुरुग्राम भीषण गर्मी की चपेट में है। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 39.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दोपहर में तेज धूप और गर्म हवाओं से लोग बेहाल रहे। मौसम विभाग ने 26 अप्रैल को लू चलने का अलर्ट जारी किया है। आने वाले दिनों में तापमान और बढ़ने की संभावना है हालांकि 27 और 28 अप्रैल को आंशिक रूप से बादल छाए रहने से कुछ राहत मिल सकती है।

    Hero Image
    तेज धूप और गर्मी ने बढ़ाई मुश्किलें, तापमान 39.5 डिग्री सेल्सियस।

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। क्षेत्र में प्रचंड गर्मी की चपेट में है। लगातार दिन के तापमान में उछाल दर्ज किया जा रहा है, वहीं रात का पारा फिलहाल राहत दे रहा है। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 39.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 17.8 डिग्री रहा। दोपहर की तेज धूप और गर्म हवाओं ने लोगों को बेहाल कर दिया। खासकर दोपहर 12 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक धूप इतनी तीव्र रही कि बाहर खड़ा होना भी मुश्किल हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौसम विभाग ने 26 अप्रैल को हीट वेव यानी लू चलने का अलर्ट जारी किया है। इसके मुताबिक आने वाले दिनों में तापमान में और बढ़ोतरी की संभावना है। हालांकि 27 और 28 अप्रैल को आंशिक रूप से बादल छाए रहने और तापमान में कुछ गिरावट आने की उम्मीद जताई जा रही है। इसके बाद फिर से तीन दिन तक गर्म हवाएं चलने का अनुमान है, जिससे लोगों की परेशानी बढ़ सकती है।

    ऐसे करें गर्मी से बचाव

    • दिन के सबसे गर्म समय यानी दोपहर 12 से 4 बजे तक बाहर निकलने से बचें।
    • घर से बाहर निकलते समय छाता, टोपी या गमछे का प्रयोग करें।
    • हल्के, सूती और ढीले कपड़े पहनें।
    • पानी की कमी न होने दें, भरपूर मात्रा में पानी और तरल पदार्थ लें।
    • बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें।
    • धूप में खड़े वाहनों में बच्चों और पालतू जानवरों को न छोड़ें।

    आने वाले पांच दिनों का तापमान पूर्वानुमान

    तारीख न्यूनतम (°C) अधिकतम (°C)
    26 अप्रैल 24.0 42.0
    27 अप्रैल 24.0 41.0
    28 अप्रैल 25.0 43.0
    29 अप्रैल 26.0 42.0
    30 अप्रैल 26.0 42.0

    यह भी पढ़ेंः Gurugram News: दुबई-सिंगापुर की तर्ज पर बनेगा हेलिपैड, प्रोजेक्ट को मिली मंजूरी; पढ़ें पूरी डिटेल