Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gurugram News: दुबई-सिंगापुर की तर्ज पर बनेगा हेलिपैड, प्रोजेक्ट को मिली मंजूरी; पढ़ें पूरी डिटेल

    Updated: Thu, 24 Apr 2025 05:20 PM (IST)

    गुरुग्राम के सेक्टर 103 में प्रस्तावित सिटी बस टर्मिनल पर दुबई और सिंगापुर की तर्ज पर हेलिपैड बनेगा। यह श्री शीतला माता देवी मेडिकल कॉलेज के पास बनाया जाएगा जिससे एयरलिफ्ट किए गए मरीजों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया जा सके। टर्मिनल से मेडिकल कॉलेज तक स्काईवाक भी बनेगा। जीएमडीए के इस प्रोजेक्ट से इलाके के लोगों को बहुत फायदा होगा।

    Hero Image
    दुबई और सिंगापुर की तर्ज पर बस टर्मिनल पर बनेगा हेलिपैड। जागरण फोटो

    संदीप रतन, गुरुग्राम। गुरुग्राम में साइबर सिटी में सेक्टर 102 में निर्माणाधीन श्री शीतला माता देवी मेडिकल कॉलेज के समीप सेक्टर 103 में प्रस्तावित सिटी बस टर्मिनल पर दुबई और सिंगापुर की तर्ज पर एक हेलिपैड बनाया जाएगा।

    इस हेलिपैड पर एयरलिफ्ट किए गए मरीजों को तुंरत मेडिकल कालेज एवं ट्रामा सेंटर में भर्ती किया जा सकेगा। खास बात यह है कि सिटी बस टर्मिनल से एक स्काईवाक का भी निर्माण होगा, जो सीधे मेडिकल कॉलेज से जुड़ा होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिलेगी ये सुविधा

    सिटी बस से आने वाले मरीज भी स्काईवाक से सीधे मेडिकल कॉलेज परिसर में पहुंच सकेंगे। गुरुग्राम मेट्रोपालिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (जीएमडीए) के इस प्रोजेक्ट को मंजूरी मिल गई है। पहले चरण में सिटी बस टर्मिनल तैयार किया जाएगा और दूसरे चरण में हेलिपैड और स्काईवाक का निर्माण होगा।

    बता दें कि मेडिकल कालेज और ट्रामा सेंटर बिल्डिंग निर्माण कार्य 95 प्रतिशत पूरा हो चुका है। इसमें टीचिंग अस्पताल और ट्रामा सेंटर की बिल्डिंग बेसमेंट, भूतल सहित सात मंजिला होगी। इसके अलावा हास्टल 11 और 15 मंजिल के होंगे।

    बढ़ा दी गई थी समय सीमा 

    इस बिल्डिंग का निर्माण कार्य एक अप्रैल 2022 काे शुरू किया गया था और 31 जुलाई 2024 पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था। तय समय में काम पूरा नहीं होने पर समय सीमा बढ़ा दी गई थी और अब इसी साल इसका शुभारंभ किया जाना है। 29 जून 2017 को तत्कालीन मुख्यमंत्री ने गुरुग्राम में मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के निर्माण की घोषणा की थी।

    निगम से 7.2 एकड़ जमीन खरीदेगा जीएमडीए

    सिटी बसों का टर्मिनल बनाने के लिए जीएमडीए नगर निगम से 7.2 एकड़ जमीन खरीदेगा, जिसकी कीमत सर्कल रेट के हिसाब से लगभग 40 करोड़ रुपये है। बस टर्मिनल बनाने पर लगभग 35 करोड़ रुपये खर्च होंगे। जीएमडीए को जमीन अभी निगम से ट्रांसफर होनी है, इसके साथ ही जीएमडीए डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करेगा।

    द्वारका एक्सप्रेस-वे किनारे बसा नया शहर, मिलेंगी सुविधाएं

    पिछले डेढ दशक में गुरुग्राम शहर का दायरा तेजी से बढ़ा है। द्वारका एक्सप्रेस वे किनारे सेक्टर 102, 103, 104, 106, 108 और सेक्टर 109 सहित आसपास कई सेक्टरों का तेजी से विकास हुआ है। इन सेक्टरों में आबादी बढ़ गई है और यहां पर मेडिकल कॉलेज और बस टर्मिनल की सुविधा लोगों को मिलने से फायदा होगा।

    यह भी पढे़ं- GMDA Budget: गुरुग्राम वालों की बल्ले-बल्ले, शहर में चलेंगी 400 इलेक्ट्रिक बसें; जून से मिलेगा ज्यादा पानी

    • 8 से ज्यादा सेक्टरों को नया सिटी बस टर्मिनल बनने से फायदा मिलेगा।
    • 150 सिटी बसें गुरुग्राम में संचालित की जा रही हैं।
    • 400 नई इलेक्ट्रिक बसें चलाने की घोषणा की गई है।
    • 2 सिटी बस डिपो फिलहाल बने हैं।
    • 2 नए बस डिपो बनाने की तैयारी चल रही है।

    पहले चरण में सेक्टर 103 में सिटी बस टर्मिनल बनाया जाएगा। टर्मिनल तैयार होने के बाद यहां पर हेलिपैड और स्काईवाक की सुविधा दी जाएगी। प्रोजेक्ट के लिए नगर निगम से जमीन ली जाएगी। - शेखर नांदल, एक्सईएन जीएमडीए