Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुग्राम में समीर हत्याकांड का मुख्य आरोपी दबोचा, पूछताछ में खोला मर्डर का राज

    Updated: Thu, 04 Sep 2025 01:22 PM (IST)

    गुरुग्राम में समीर हत्याकांड के मुख्य आरोपी सोनू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बहन से शादी करने की रंजिश में सोनू ने हत्या की साजिश रची थी। सोनू और लीला देवी ने मिलकर समीर की रेकी की और उसका अपहरण किया। पुलिस के अनुसार समीर पर ऋषिकेश में अपहरण का मामला दर्ज था।

    Hero Image
    सोहना में युवक की गला रेतकर हत्या में मुख्य आरोपी गिरफ्तार।

    संवाद सहयोगी, सोहना (गुरुग्राम)। गुरुग्राम में दो महीने पहले 25 वर्षीय युवक समीर की गला रेत कर हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी सोनू को भी गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया।

    वहीं, पुलिस इस हत्याकांड में शामिल महिला सहित चार आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है जो जेल जा चुके हैं। मुख्य आरोपी सोनू फरार चल रहा था। बहन से शादी करने की रंजिश में युवक ने हत्या की साजिश रची थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समीर की रेकी करने और अपहरण करने के बाद हत्या करने तक मुख्य आरोपित सोनू और लीला देवी साथ रहे। हत्या की साजिश रचने के लिए ड्राइवर महेश व शातिर अलीम खान इस साजिश में शामिल किए गए थे। लीला के पति रामसदान को इस मामले की पूरी जानकारी थी।

    पुलिस के अनुसार, ऋषिकेश में समीर पर नाबालिग के अपहरण का मामला दर्ज था। लेकिन इसका बदला लेने के लिए सोनू ने पूरा जाल बिछाया और फरीदाबाद में एक फैक्टरी में काम कर रहे समीर का पता लगाया। इस अपहरण कांड में चालक महेश, अलीम खान को शामिल किया गया।

    बताया गया कि 22, 30 जून और एक व चार जुलाई को महेश, सोनू व अलीम ने समीर की रेकी की थी। चार जुलाई को फरीदाबाद से समीर का अपहरण कर लिया गया था और उसे लीला के भिवाड़ी स्थित घर पर हाथ पैर बांध कर रखा गया।

    सूत्रों के अनुसार, सोनू और लीला के बीच प्रेम प्रसंग थे और इन दोनों ने ही हत्या की साजिश रची थी। अपहरण के बाद पांच जुलाई को समीर को बताया गया कि उसे छोड़ने जा रहे हैं। हाथ पैर बांधकर बाइक पर रात को सोनू लेकर आया। उसके साथ लीला भी थी। सोहना की अंसल पहाड़ी में समीर की गला रेत कर हत्या कर दी गई थी। सोनू ने समीर के सिर पर हाकी से भी वार किया था। लीला ने समीर के हाथ पकड़े और सोनू ने गला रेता था। इसके बाद सभी फरार हो गए थे।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली के निहाल विहार में युवक की चाकू से गोदकर हत्या, मर्डर से इलाके में फैली सनसनी

    ब्लाइंड मर्डर केस को सुलझाने वाले इंस्पेक्टर परवीन मलिक ने बताया कि मौके से सबूत जुटाने के बाद भी कोई सुराग नहीं लग पा रहा था। समीर की हाथ की दस उंगलियों के फिंगरप्रिंट और पोटा को लैब में जांच के लिए भेजा गया था। ऋषिकेश में मृतक समीर के खिलाफ नाबालिग लड़की को भगा ले जाने का मामला दर्ज था। जिसके फिंगरप्रिंट समीर से मैच कर गए थे। इससे मामले का पर्दाफाश हो सका था।

    comedy show banner
    comedy show banner