Bulldozer Action: सोहना, गुरुग्राम और फरुखनगर में गरजा बुलडोजर, अवैध रूप से बनीं काॅलोनियां ढहाईं
गुरुग्राम के सोहना फरुखनगर में अवैध निर्माणों के खिलाफ टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग ने बड़ी कार्रवाई की। सोहना में तीन एकड़ की अवैध कॉलोनी तोड़ी गई जबकि फरुखनगर में चार अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त किया गया। विभाग ने लोगों से अवैध कॉलोनियों में निवेश न करने की अपील की है अन्यथा आर्थिक नुकसान हो सकता है। सोहना अतिक्रमण के खिलाफ विभाग सख्त है।

संवाद सहयोगी, नया गुरुग्राम। टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग की जिला नगर योजनाकार एनफोर्समेंट (डीटीपीई) की टीम ने मंगलवार को पुलिस बल की मदद से सोहना, गुरुग्राम और फरुखनगर में अवैध काॅलोनियों व निर्माणों के विरुद्ध बड़ा अभियान चलाया।
यह कार्रवाई पुलिस थाना सोहना सिटी, पुलिस थाना सेक्टर-50 और पुलिस थाना फरुखनगर के अधिकार क्षेत्र में की गई। सभी अभियान शांतिपूर्वक और सफलतापूर्वक पूरे हुए।
सोहना शहरी क्षेत्र में राजस्व एस्टेट गांव सोहना की करीब तीन एकड़ जमीन पर विकसित अवैध काॅलोनी को ध्वस्त किया गया। इस दौरान 12 डीपीसी, 4 चारदीवारियां और पूरा कच्चा सड़क नेटवर्क जमींदोज कर दिया गया।
इसके अलावा साउथ सिटी-2 में फ्रेस्को अपार्टमेंट शाॅपिंग काॅम्प्लेक्स के पास वीटा बूथ द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाया गया। वहीं, मेफील्ड गार्डन में छत पर बनाए गए एक अवैध निर्माण को विभाग ने सील कर दिया।
फरुखनगर में बड़ी कार्रवाई
अन्य टीम ने मंगलवार को ही फरुखनगर शहरी क्षेत्र में लगभग 7.25 एकड़ जमीन पर बनी चार अवैध कालोनियों को तोड़ दिया।
यहां 20 डीपीसी, चार निर्माणाधीन व बने हुए स्ट्रक्चर, दो चारदीवारियां और पूरे डब्ल्यूबीएम सड़क नेटवर्क को पीला पंजे से ध्वस्त किया गया।
अवैध काॅलोनियों और निर्माणों के विरुद्ध अभियान आगे भी जारी रहेगा। लोगों से अपील की है कि बिना लाइसेंस और स्वीकृति के बनाई जा रही काॅलोनियों में न तो कोई संपत्ति खरीदें और न ही निर्माण कराएं, क्योंकि यह पूरी तरह अवैध है और भविष्य में आर्थिक नुकसान का कारण बन सकता है।
-अमित मधोलिया, डीटीपीई, टाउन प्लानिंग
यह भी पढ़ें- क्या आपकी गली की Street Light है खराब ? तो फोन उठाइए और Gurugram नगर निगम को बताइए; हेल्पलाइन शुरू
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।