Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या आपकी गली की Street Light है खराब ? तो फोन उठाइए और Gurugram नगर निगम को बताइए; हेल्पलाइन शुरू

    Updated: Wed, 20 Aug 2025 04:48 PM (IST)

    गुरुग्राम नगर निगम ने शहर में खराब स्ट्रीट लाइटों को ठीक करने के लिए एक विशेष अभियान शुरू किया है। नागरिक हेल्पलाइन नंबर 18001801817 पर कॉल करके खराब लाइटों की जानकारी दे सकते हैं। निगम की टीमें मुख्य सड़कों और चौराहों पर खराब लाइटों की मरम्मत कर रही हैं जिससे नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

    Hero Image
    स्ट्रीट लाइट की मरम्मत के लिए नगर निगम ने शुरू किया अभियान।

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। अगर आपके सेक्टर, काॅलोनी या घर के समीप कोई स्ट्रीट लाइट खराब है तो नगर निगम को कॉल करें। नगर निगम की टीम पहुंचेगी और खराब लाइट को ठीक किया जाएगा।

    निगम गुरुग्राम ने शहर की प्रमुख सडक़ों, चौराहों, गलियों व सार्वजनिक स्थानों पर स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत के लिए विशेष अभियान की शुरुआत कर दी है। इसके लिए एक हेल्पलाइन जारी की गई है।

    इस विशेष अभियान का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि नगर निगम के अधिकार क्षेत्र में आने वाली सभी प्रमुख सडक़ों, गलियों व चौराहों पर स्ट्रीट लाइटें सुचारू रूप से जलती रहें।

    अभियान के दौरान खराब, जली हुई या बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत की जा रही है और जहां आवश्यक है, वहां नए उपकरण लगाए जा रहे हैं। नगर निगम की तकनीकी टीमें नियमित रूप से मुख्य मार्गों का निरीक्षण कर रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विशेष ध्यान उन स्थानों पर दिया जा रहा है जहां अंधेरे के कारण दुर्घटनाओं की संभावना अधिक रहती है। इसमें राष्ट्रीय राजमार्ग, मुख्य बाजार क्षेत्र, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन से जुड़ी सड़कें और अन्य भीड़भाड़ वाले इलाके शामिल हैं।

    निगमायुक्त प्रदीप दहिया ने बताया कि अच्छी रोशनी की व्यवस्था से न केवल नागरिकों की सुविधा बढ़ेगी बल्कि वाहन चालकों और राहगीरों की सुरक्षा भी सुनिश्चित होगी। रात के समय यातायात व्यवस्था बेहतर रहेगी और अपराधों की रोकथाम में भी मदद मिलेगी।

    नगर निगम से इस नंबर पर कर सकते हैं शिकायत

    नगर निगम की ओर से हेल्पलाइन नंबर 18001801817 जारी किया गया। इस नंबर पर स्ट्रीट लाइट खराब होने की शिकायत मिलने पर तुरंत दुरुस्त की जाएगी।

    यह भी पढ़ें- खाली प्लॉट में कूड़ा मिला तो होगी कार्रवाई, गुरुग्राम नगर निगम ने गंदगी को लेकर जारी किया सख्त ओदश