Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खाली प्लॉट में कूड़ा मिला तो होगी कार्रवाई, गुरुग्राम नगर निगम ने गंदगी को लेकर जारी किया सख्त ओदश

    Updated: Wed, 20 Aug 2025 03:14 PM (IST)

    गुरुग्राम में खाली प्लॉटों और परिसरों में गंदगी मिलने पर नगर निगम सख्त कार्रवाई करेगा। निगम आयुक्त प्रदीप दहिया ने आदेश जारी किया है कि यदि किसी परिसर में कूड़ा या मलबा पाया जाता है तो निगम सफाई करवाएगा और उसका खर्च मालिक से वसूलेगा। संयुक्त आयुक्तों को स्वच्छता बनाए रखने और हर 15 दिन में रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है।

    Hero Image
    सेक्टर 34 स्थित गुरुग्राम नगर निगम कार्यालय। जागरण आर्काइव

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। शहर में नियमों की अनदेखी कर जो लोग दिन-रात कचरा फैला रहे हैं, अब नगर निगम ने उन पर सख्त कार्रवाई करने का मूड बना लिया है। अगर आपके खाली प्लॉट या परिसर में कूड़ा, मलबा या अन्य कोई गंदगी पड़ी हुई है तो समय रहते इसकी सफाई करवा लें, अन्यथा नगर निगम गुरुग्राम उसकी सफाई करवाएगा और इस होने इस पर होने वाला खर्च आपसे वसूलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बारे में नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त प्रदीप दहिया ने हरियाणा नगर निगम अधिनियम, 1994 की धारा 274 के तहत आदेश जारी किया है, जिसमें शहर की स्वच्छता, सफाई और सार्वजनिक स्वास्थ्य के संरक्षण के लिए सख्त कदम उठाने का निर्देश दिया गया है।

    निगमायुक्त द्वारा जारी आदेश के अनुसार, यदि किसी परिसर की नियमित और उचित सफाई नहीं की जाती है या वह गंदगी और अस्वच्छता की स्थिति में पाया जाता है, तो नगर निगम उस परिसर की सफाई करवा करवाकर होने वाले खर्च को परिसर के मालिक या उस पर काबिज व्यक्ति से कर के रूप में वसूल करेगा।

    बता दें कि शहर में इन दिनों सफाई व्यवस्था बिगड़ी हुई है, जिसको सुधारने के लिए स्थानीय से लेकर मुख्यालय तक के अधिकारी लगे हुए हैं। हाल ही में मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर छह दिन तक गुरुग्राम में रुके थे और सफाई कार्यों की समीक्षा करने के साथ ही शहर को स्वच्छ तथा सुंदर बनाने पर जोर दिया था।

    संयुक्त आयुक्तों को दी पावर

    निगमायुक्त ने सभी संयुक्त आयुक्तों को उनके जोनों में यह शक्ति प्रयोग करने का निर्देश दिया है, ताकि पूरे शहर में स्वच्छता और स्वास्थ्य मानकों को बनाए रखा जा सके।

    आदेश में यह भी कहा गया है कि संयुक्त आयुक्त यह सुनिश्चित करें कि कोई भी परिसर गंदगी की स्थिति में न रहे। इसके साथ ही, आदेश में शहर की हरियाली बढ़ाने और समग्र सुंदरीकरण बनाए रखने के लिए भी आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।

    हर 15 दिन में देनी होगी रिपोर्ट

    संयुक्त आयुक्तों को हर पखवाड़े अपनी गतिविधियों और अनुपालन की रिपोर्ट निगमायुक्त कार्यालय को प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है। सेनिटेशन टीम ने फील्ड का दौरा कर ऐसे गंदे स्थानों को चिह्नित करना शुरू कर दिया है। इसकी विडियो और फोटोग्राफी भी करवाई जा रही है।