Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणवी सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर फायरिंग मामले में FIR दर्ज, खंगाले जा रहे आसपास लगे CCTV फुटेज

    Updated: Tue, 15 Jul 2025 01:11 PM (IST)

    गुरुग्राम में जेजेपी के पूर्व प्रत्याशी और हरियाणवी सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर फायरिंग की घटना के बाद एफआईआर दर्ज की गई है। फाजिलपुर गांव के पास हुई इस घटना में राहुल बाल-बाल बच गए। पुलिस हमलावरों की जांच में जुटी है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि हमलावरों की पहचान कर ली गई।

    Hero Image
    हरियाणवी सिंगर राहुल फाजिलपुरिया की फाइल फोटो।

    विनय त्रिवेदी, गुरुग्राम। गुरुग्राम में जेजेपी के पूर्व प्रत्याशी और हरियाणवी सिंगर राहुल फाजिलपुरिया (Singer Rahul Fazilpuria) पर फायरिंग के मामले में एफआईआर दर्ज हो गई है। बादशाहपुर थाना क्षेत्र में फाजिलपुर गांव से एक किलोमीटर दूर सिग्नेचर ग्लोबल के अपोजिट साइड पर सोमवार शाम छह बजे राहुल की गाड़ी पर फायरिंग की घटना हुई थी। पंच गाड़ी से आए अज्ञात हमलावरों ने वारदात को अंजाम दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना के वक्त राहुल फाजिलपुरिया अपने गांव से थार गाड़ी से खेड़कीदौला स्थित सोसाइटी जा रहे थे। फायरिंग की इस वारदात में फाजिलपुरिया बाल बाल बच गए। गोली एसपीआर के किनारे रेलिंग पर लगी थी, पुलिस वह तीन फीट का पोल अपने साथ ले गई। बादशाहपुर थाना पुलिस टीम हमलावरों की जांच में जुटी हुई है।

    घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। हालांकि सोमवार रात पुलिस ने कहा था कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई है, और न ही किसी को व्यक्ति को गोली लगी है और न ही किसी वाहन को। इस मामले में मंगलवार दोपहर पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि एसपीआर रोड पर गोली चलाने वाले हमलावर चिन्हित कर लिए गए हैं। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

    यह भी पढ़ें- फेमस हरियाणवी सिंगर पर अंधाधुंध फायरिंग, बाल-बाल बचे; जांच में जुटी पुलिस

    यह भी पढ़ें- यूट्यूबर एल्विश यादव के साथी राहुल फाजिलपुरिया की तीन एकड़ जमीन ईडी ने की सीज, बिजनौर के कस्बा झालू में है भूमि