फेमस हरियाणवी सिंगर पर अंधाधुंध फायरिंग, बाल-बाल बचे; जांच में जुटी पुलिस
गुरुग्राम में जेजेपी के पूर्व प्रत्याशी और हरियाणवी सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर बादशाहपुर थाना क्षेत्र में फायरिंग हुई। फाजिलपुर गांव के पास सिग्नेचर ग्लोबल के सामने अज्ञात बदमाशों ने उनकी गाड़ी पर दो राउंड फायरिंग की जिसमें वे बाल-बाल बच गए। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और हमलावरों की पहचान करने में जुटी है। मामले की गहन जांच जारी है और आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा।

विनय त्रिवेदी, गुरुग्राम। गुरुग्राम लोकसभा से जेजेपी के पूर्व प्रत्याशी और हरियाणवी सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर सोमवार शाम बादशाहपुर थाना क्षेत्र में फायरिंग की घटना सामने आई है।
फाजिलपुर गांव से करीब एक किलोमीटर दूर सिग्नेचर ग्लोबल के सामने शाम छह बजे अज्ञात बदमाशों ने उनकी गाड़ी पर दो राउंड फायरिंग की। इस हमले में राहुल फाजिलपुरिया बाल-बाल बच गए और उनकी गाड़ी को कोई नुकसान नहीं हुआ।
आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे
पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी है और बादशाहपुर थाना की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके। पुलिस के अनुसार, मामले की गहन जांच जारी है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
बताया जाता है कि करीब तीन साल पहले भी राहुल फाजिलपुरिया की गाड़ी का कुछ लोगों द्वारा पीछा करने का मामला सामने आया था। इस पर पुलिस की तरफ से इन्हें सिक्योरिटी दी गई थी। लेकिन तीन महीने पहले ही पुलिस ने सिक्योरिटी वापस ले ली थी।
वह सोमवार शाम छह बजे खेड़कीदौला जा रहे थे। पंच गाड़ी से आए हमलावरों ने पीछा किया और फायरिंग की। राहुल के भाई राकेश ने फोन पर इस घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि राहुल थार गाड़ी से जा रहे थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।