हरियाणा के इस शहर की हालत तो देखिए... सरकारी अस्पताल से लेकर डाबोदा मोड़ तक की हालत जर्जर
गुरुग्राम के फरुखनगर-पटौदी मार्ग पर सरकारी अस्पताल से डाबोदा मोड़ तक सड़क जर्जर है जिससे दुर्घटनाएं हो रही हैं। बारिश से गड्ढों में पानी भरने से राहगीरों की परेशानी बढ़ गई है। लोगों ने नगरपालिका अधिकारियों से शिकायत की है पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी सौंपा गया है। नगरपालिका इंजीनियर ने सड़क के नवीनीकरण का आश्वासन दिया है।

संवाद सहयोगी, फरुखनगर। गुरुग्राम में फरुखनगर-पटौदी रोड पर सरकारी अस्पताल से लेकर डाबोदा मोड़ तक की हालत जर्जर है। जगह-जगह गहरे गड्ढे बन गए हैं, जिनमें आए दिन हादसे होते हैं। इसके बाद भी अधिकारियों द्वारा इन गड्ढों को भरने के लिए कोई कार्यवाही की जा रही है।
झमाझम वर्षा ने जहां एक और गर्मी में राहत मिली तो वहीं दूसरी ओर गड्ढों में पानी भरने से परेशानी बढ़ गई है। पूरे दिन राहगीरों को आने जाने में परेशानी रही। पानी में सड़क में बने गड्ढे दिखाई नहीं देते। सड़क को बनवाने के लिए कई बार नपा अधिकारियों को लोग शिकायत दे चुके हैं। कुछ दिन पहले नगरपालिका अधिकारियों द्वारा रोड़ी डलवा कर गड्ढे को भरने के लिए खानापूर्ति की गई थी लेकिन वर्षा में दोबारा गड्ढे हो गए हैं।
बता दें कि इस सड़क पर बने गड्ढाें को नहीं भरने के कारण इलाके के लोगों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा था। पिछले कई दिनों से हो रही वर्षा के बाद इन गड्ढों में पानी भर गया है। इस कारण दोपहिया वाहन चालक हादसे के शिकार हो रहे हैं।
इस बारे में नगरपालिका के म्यूनिसिपल इंजीनियर योगेश राठी का कहना है कि सड़क के गड्ढों को भरा गया था। दोबारा से गड्ढों को भरवा दिया जाएगा। वर्षा के बाद इस सड़क का नवनिर्माण किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।