Gurugram News: नई जगह मिलने तक नहीं हटाया जाएगा शिवलिंग, दोनों पक्षों की बैठक में हुआ समझौता
मानेसर के पिरामिड हाइट्स सोसायटी में शिवलिंग की स्थापना को लेकर विवाद हुआ। प्रबंधन द्वारा शिवलिंग हटाने के प्रयास के बाद निवासियों ने विरोध किया। एसीपी मानेसर के हस्तक्षेप से दोनों पक्षों में समझौता हुआ कि मंदिर बनने तक शिवलिंग नहीं हटाया जाएगा। मंदिर निर्माण के लिए जगह चिह्नित कर मंजूरी ली जाएगी।

जागरण संवाददाता, मानेसर। नगर निगम मानेसर के सेक्टर 85 स्थित पिरामिड हाइट्स सोसायटी में शिवलिंग को लेकर हुए मामले में मंगलवार को दोनों पार्टियों के बीच समझौता हो गया। एसीपी मानेसर के कार्यालय में हुई दोनों पक्षों के बीच हुई बैठक में समझौता हुआ।
सोसायटी निवासी राज सैनी ने बताया कि पिछले सोमवार को सोसायटी में शिवलिंग की स्थापना की गई थी। इसके बाद लगातार पूजा की जा रही थी। बीते सोमवार को प्रबंधन द्वारा शिवलिंग को हटाने का प्रयास किया गया।
निवासियों ने विरोध किया तो बाउंसरों द्वारा हाथापाई की गई। इसके विरोध में सोसायटी निवासी धरने पर बैठ गए। सोमवार देर शाम भी प्रबंधन द्वारा मौके पर पुलिस बुलाई गई थी लेकिन बातचीत बेनतीजा रही। इसके बाद मंगलवार को दोनों पक्षों को एसीपी मानेसर ने बुलाया था।
दोनों पक्षों में यह समझौता हुआ है कि जब तक मंदिर नहीं बनेगा तब तक शिवलिंग को नहीं हटाया जाएगा। इसके साथ ही नए मंदिर निर्माण के लिए जगह चिह्नित कर डीटीपी विभाग द्वारा निर्माण करने मंजूरी ली जाएगी और नक्शे में दर्शाया जाएगा। दोनों पक्ष इस समझौते पर राजी हो गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।