Gurugram में दर्दनाक हादसा, डंपर ने स्कूल बस में मारी टक्कर; बच्चों में मची चीख-पुकार
हरियाणा के गुरुग्राम में एक रायन स्कूल की मिनी बस एक डंपर से टकरा गई जिससे बस पलट गई। इस दौरान बस में सवार चालक मेड और दो बच्चे घायल हो गए। वहीं मौके ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। हरियाणा के गुरुग्राम में रायन स्कूल की मिनी बस को डंपर ने टक्कर मार दी। इस दौरान बस पलट गई और बस में चीख-पुकार मच गई। बताया गया कि बस में चालक, मेड और दो बच्चे सवार थे। हादसे में सभी लोग घायल हो गए हैं।
बताया गया कि बस पलटने के बाद बच्चों की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। इस दौरान लोगों ने किसी तरह मिनी बस से बच्चों को बाहर निकाला। वहीं, स्कूल बस चालक ने डंपर चालक के खिलाफ बादशाहपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
ऐसे हुआ हादसा
ट्यूलिप चौक से टीकली गांव की तरफ जाने वाले रोड पर रेयान स्कूल की बस को एक डंपर ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद स्कूल बस पलट गई। उसमें बैठे दो बच्चे, बस चालक और बस सहायिका गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया। बादशाहपुर थाना पुलिस ने डंपर चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।
सोहना रोड स्थित रेयान स्कूल की बस के चालक सीताराम बच्चों को लाने के लिए निकले थे। वाटिका चौक से एसपीआर और ट्यूलिप चौक होते हुए नूरपुर और बादशाहपुर से बस का रूट है। चालक सीताराम ने ट्यूलिप चौक के पास से दो बच्चों को बस में बैठाया। वहां से वह टीकली गांव की तरफ जाने वाले रोड पर जा रहे थे। उन्हें नूरपुर और बादशाहपुर से अन्य छात्रों को लेना था।
बताया गया कि जब वह नूरपुर मोड़ के पास पहुंचे तो पलड़ा गांव की तरफ से आ रहे एक डंपर ने स्कूल बस को टक्कर मार दी। टक्कर स्कूल बस के पिछले पहियों के पास लगी। टक्कर लगने के बाद बस पलट गई। उस समय बस में केवल दो ही बच्चे सवार थे। इसके अलावा चालक सीताराम और बस सहायिका भी मौजूद थे।
यह भी पढ़ें- गुरुग्राम में कारोबारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, साथियों ने बताया सड़क हादसा; परिवार ने जताया शक
जानकारी के अनुसार, बस पलटने की वजह से वे सभी अंदर फंस गए। बच्चों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने बस में फंसे बच्चों को निकाला। तुरंत घायलों को निजी अस्पताल ले जाया गया। स्कूल प्रबंधन को जब जानकारी मिली तो ट्रांसपोर्ट इंचार्ज व अन्य स्टाफ मौके पर पहुंच गया। वहीं, डंपर चालक मौके पर डंपर को छोड़कर फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।