Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुग्राम में इंटरनेशनल दिल्ली पब्लिक स्कूल ने तोड़ी सील तो दर्ज की गई एफआईआर, दोबारा सील किया गया स्कूल

    Updated: Mon, 30 Jun 2025 04:20 PM (IST)

    गुरुग्राम नगर निगम ने बसई एंकलेव स्थित इंटरनेशनल दिल्ली पब्लिक स्कूल के भवन को दुबारा सील कर दिया। यह कार्रवाई बिना अनुमति निर्माण के कारण की गई। पहले भी सील तोड़ने पर एफआईआर दर्ज कराई गई थी। निगम ने भवन मालिकों को नियमों का पालन करने की चेतावनी दी थी और भविष्य में उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

    Hero Image
    बिना बिल्डिंग प्लान के स्कूल का निर्माण करने पर की गई कार्रवाई। जागरण

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम : नगर निगम की गुरुग्राम ने सोमवार को एक बार फिर बसई एंकलेव स्थित इंटरनेशनल दिल्ली पब्लिक स्कूल (आईडीपीएस) के भवन को सील कर दिया है।

    यह कार्रवाई नगर निगम के सहायक अभियंता आरके मोंगिया के नेतृत्व में कनिष्ठ अभियंता हरिओम की टीम द्वारा पुलिस बल की मौजूदगी में की गई।

    इससे पहले 18 जून को भी इस स्कूल भवन को सील किया गया था, लेकिन भवन मालिकों ने नियमों की अवहेलना करते हुए सील तोड़ दी थी। इसके बाद नगर निगम ने भवन मालिकों के विरुद्ध थाने में एफआईआर दर्ज कराई और दोबारा सीलिंग की प्रक्रिया शुरू की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि उक्त भवन का निर्माण नगर निगम से स्वीकृति के बिना किया गया था। बार-बार नोटिस जारी किए जाने के बावजूद भवन मालिकों ने कोई जवाब नहीं दिया।

    इसके अलावा, भवन के निर्माण के लिए जरूरी अनुमतियां भी प्राप्त नहीं की गई थीं, जिससे नगर निगम ने सीलिंग की यह कार्रवाई की है।

    निगम ने बार-बार भवन मालिकों को नियमों का पालन करने की चेतावनी दी थी, लेकिन उन्होंने अनदेखा किया। अब टीम ने पुलिस के सहयोग से सीलिंग की कार्रवाई की है, और भविष्य में इस तरह की अनियमितताओं को लेकर सख्त कदम उठाए जाएंगे।

    अधिकारियों का कहना है कि अगर भविष्य में इस प्रकार के उल्लंघन की पुनरावृत्ति होती है, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही, नगर निगम ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे शहर में निर्माण कार्यों की सख्ती से निगरानी करें ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।