Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुग्राम में सीवर-जाम से त्रस्त सरस्वती एन्क्लेव के निवासियों ने किया प्रदर्शन, बदबू से घरों के अंदर बैठना मुश्किल

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 11:35 AM (IST)

    गुड़गांव के सरस्वती एन्क्लेव में सीवर जाम से परेशान निवासियों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने कॉलोनी में प्रदर्शन किया और नगर निगम आयुक्त के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करने की चेतावनी दी। निवासियों का कहना है कि पिछले दो महीने से वे सीवर जाम की समस्या से परेशान हैं और गंदे पानी की वजह से घरों में बैठना मुश्किल हो गया है।

    Hero Image
    सीवर जाम से त्रस्त सरस्वती एन्क्लेव निवासी धरना प्रदर्शन करते। जागरण

    संवाद सहयोगी, नया गुरुग्राम। पिछले दो महीने से सीवर जाम से परेशान गुरुग्राम-पटौदी रोड स्थित सरस्वती एन्क्लेव कालोनी के निवासियों का गुस्सा रविवार को फूट पड़ा। उन्होंने कॉलोनी परिसर में बैनर लेकर प्रदर्शन किया। समस्या का समाधान नहीं होने पर सोमवार सुबह गुरुग्राम नगर निगम के आयुक्त प्रदीप दहिया के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरस्वती एन्क्लेव निवासी गौतम मैती ने बताया कि पिछले छह महीने से सीवर जाम की समस्या उनकी कॉलोनी में बनी हुई है, लेकिन दो महीने से तो बहुत अधिक परेशान हैं। गंदे पानी से उठती बदबू के कारण घरों के अंदर बैठना मुश्किल हो गया है।

    वाहनों के निकलने पर घरों के अंदर तक सीवर का पानी घुस जाता है। इस गंदे पानी की वजह से बुजुर्ग घरों में कैद हो गए हैं। नगर निगम के जूनियर इंजीनियर से लेकर मुख्य अभियंता और आयुक्त को शिकायत दी जा चुकी है। यहां तक कि समाधान शिविर और सीएम विंडो पर इस समस्या को उठा चुके हैं, लेकिन समस्या जस की तस है।

    निवासी धर्मवीर सिंह का कहना है कि इस गंदे पानी के कारण महामारी फैल सकती है। मच्छर-मक्खियां इस वजह से पनप रहे हैं। वातावरण पूरी तरह से प्रदूषित है। कई स्कूली बच्चे इस गंदे पानी में गिर चुके हैं। बच्चों को गंदे पानी से होकर स्कूल आना-जाना पड़ता है।

    स्थानीय निवासी सतपाल यादव का कहना है कि नगर निगम के अधिकारी सुनवाई नहीं कर रहे हैं, इसलिए रविवार सुबह पहले बैठक की गई। इसके बाद बैनर लेकर प्रदर्शन किया।

    बैठक में फैसला लिया है कि सोमवार को नगर निगम के आयुक्त कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करेंगे। यह प्रदर्शन तब तक चलेगा, जब तक समस्या का समाधान नहीं हो जाता है या आयुक्त की तरफ से लिखित रूप से नहीं बताया जाता है कि कब तक इस समस्या का समाधान हो जाएगा। इस मौके पर विनय तिवारी, अश्वनी तिवारी, संजय सिवाच, बिरेंद्र, भूप सिंह, सुरेंद्र बंसल, सतपाल गुलिया, नरेश सोलंकी, रोहित, बलजीत यादव, धर्मवीर सिंह, लक्ष्मण आदि मौजूद थे।

    comedy show banner
    comedy show banner