गुरुग्राम में रोहित शौकीन हत्याकांड : दो दिन बाद भी शूटरों का नहीं लग सका सुराग, पुलिस के हाथ खाली
गुरुग्राम में रोहित शौकीन हत्याकांड की जांच में पुलिस को अब तक हमलावरों का कोई सुराग नहीं मिला है जिससे उनके भागने की आशंका बढ़ गई है। घटनास्थल के पास सीसीटीवी फुटेज न होने से परेशानी हो रही है। गैंगस्टर सुनील सरधानियां ने हत्या की जिम्मेदारी ली है और पुलिस को शक है कि यह मामला गैंगस्टर राहुल फाजिलपुरिया से जुड़ा हो सकता है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। शहर में दो दिन पहले हुए सनसनीखेज रोहित शौकीन हत्याकांड में पुलिस अब तक हमलावरों की पहचान नहीं कर पाई है। इस देरी से शूटरों के प्रदेश से बाहर भागने की आशंका बढ़ गई है। पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौती यह है कि जिस जगह हत्या हुई, वहां आसपास कोई सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध नहीं है।
ठेके पर लगे कैमरे सिर्फ ठेके की दिशा में
इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार, रोहित शौकीन खेड़कीदौला से वाटिका चौक की ओर एसपीआर रोड पर जा रहा था, तभी दीपक नांदल ने उसे एक ठेके के सामने रुकने को कहा। रोहित जैसे ही गाड़ी से बाहर निकला, बाइक सवार हमलावरों ने उस पर ताबड़तोड़ 12 से ज्यादा गोलियां दागीं, जिनमें से 12 गोलियां रोहित को लगीं। इस हमले में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं है। ठेके पर लगे कैमरे सिर्फ ठेके की दिशा में हैं, जिससे रोड की गतिविधियां रिकॉर्ड नहीं हुईं।
150 मीटर दूर चार सीसीटीवी कैमरे
हालांकि, एसपीआर रोड की शुरुआत में लगभग 150 मीटर दूर चार सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, जिनकी फुटेज को पुलिस खंगाल रही है। इस हत्याकांड की जिम्मेदारी गैंगस्टर सुनील सरधानियां ने इंटरनेट मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए ली है। पुलिस को शक है कि यह मामला गैंगस्टर राहुल फाजिलपुरिया से जुड़ा हो सकता है, जिसके साथ रोहित पिछले 11 साल से काम कर रहा था।
पुलिस ने जांच तेज कर दी है और आसपास के सभी सीसीटीवी फुटेज की छानबीन कर रही है, लेकिन अभी तक कोई ठोस सुराग नहीं मिला है। इस मामले में पुलिस की सुस्ती पर सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि शूटरों के फरार होने का खतरा बढ़ता जा रहा है। पुलिस की कार्रवाई और आगे की जांच पर सभी की नजरें टिकी हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।