Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोहित गोदारा गैंग का इनामी शूटर मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार; राजस्थान, हरियाणा समेत अन्य राज्यों में भी किए कांड

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 05:00 PM (IST)

    गुरुग्राम एसटीएफ ने बालियावास के पास मुठभेड़ में रोहित गोदारा गैंग के 25 हजार के इनामी शूटर को गिरफ्तार किया। मुखबिर की सूचना पर नाकेबंदी के दौरान रोकने पर बदमाश ने फायरिंग की जवाबी कार्रवाई में वह घायल हो गया। रोहित पर राजस्थान में व्यापारी पर फायरिंग का मामला दर्ज है और वह विदेश से गैंग चला रहे रोहित गोदारा के लिए काम करता था।

    Hero Image
    रोहित गोदारा गैंग का शूटर 25 हजार का इनामी बदमाश मुठभेड़ में पकड़ा

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। गुरुग्राम एसटीएफ यूनिट ने रविवार सुबह चार बजे बालियावास गांव के पास एक मुठभेड़ में महेंद्रगढ़ जिले के गांव बर्फ के रहने वाले 25 हजार के इनामी बदमाश रोहित को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान जवाबी फायरिंग में आरोपित दाहिनी पैर में गोली लगने से घायल हो गया। सूत्रों के अनुसार यह रोहित गोदारा गैंग का शूटर था। यह गुरुग्राम में कोई बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए आया था। इसी दौरान एसटीएफ ने इसे धर दबोचा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपित के पैर में लगी गोली

    एसटीएफ के अनुसार, गुरुग्राम यूनिट के इंचार्ज इंस्पेक्टर नरेंद्र चौहान को मुखबिर से सूचना मिली कि राेहित गोदारा गैंग का एक शूटर बाइक से फरीदाबाद की तरफ से बालियावास से गुजरने वाला है। इस आधार पर एसटीएफ टीम ने फरीदाबाद-गुरुग्राम रोड पर गांव बालियावास के पास नाका लगाया। सुबह करीब चार बजे बाइक से एक संदिग्ध युवक आता दिखाई दिया। जब उसे रुकने के लिए कहा गया तो उसने बाइक मोड़ ली। पुलिस टीम ने पीछा किया तो उसने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में आरोपित के पैर में गोली लग गई। इसके बाद उसे पकड़ लिया गया।

    रोहतक पीजीआई रेफर

    एसटीएफ के अनुसार, मुठभेड़ के दौरान दोनों तरफ से चार राउंड फायरिंग की गई। दो राउंड आरोपित ने तो दो राउंड पुलिस की तरफ से चलाई गई। पकड़े जाने पर बदमाश की पहचान महेंद्रगढ़ जिले के बर्फ गांव के रहने रोहित के रूप में की गई। घायल अवस्था में पुलिस टीम ने रोहित को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। यहां से उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया। घटनास्थल से एक बाइक और चार खाली खोल बरामद किए गए हैं।

    व्यापारी पर फायरिंग का मामला दर्ज

    एसटीएफ ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ और जांच में पता चला कि वह कई सालों से रोहित गोदारा गैंग के लिए काम कर रहा था। गैंग के कहने पर ही वह किसी वारदात को अंजाम देने के लिए गुरुग्राम आया था। इस पर राजस्थान के गंगानगर में जून 2025 में एक व्यापारी पर फायरिंग का मामला दर्ज है।

    इस मामले यह वांछित चल रहा था। राजस्थान पुलिस ने इस पर 25 हजार रुपये का इनाम रखा था। इसके अलावा गुरुग्राम में भी इस आरोपित पर संगठित अपराध में संलिप्त होने के तहत एक केस डीएलएफ फेस एक थाने में दर्ज है। बदमाश ने राजस्थान, हरियाणा व अन्य राज्यों में भी वारदात को अंजाम दिया है। अस्पताल में इलाज के बाद इसे गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया जाएगा। इसके बाद इससे इसके अन्य साथियों और गिरोह के बारे में पूछताछ की जाएगी।

    विदेश में बैठकर हरियाणा, राजस्थान में चला रहा गैंग

    कुख्यात गैंग्सटर रोहित गोदारा राजस्थान के बीकानेर का रहने वाला है और उस पर हत्या, लूट, रंगदारी समेत गंभीर अपराध के 40 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। सूत्रों के अनुसार वह लारेंस बिश्नोई गिरोह के साथ काम करता है। हालांकि, पिछले दिनों दोनों के बीच तनाव की खबरें आई थीं। जून 2022 को वह दिल्ली से फर्जी पासपोर्ट पर दुबई भाग गया था। माना जा रहा है कि वह इस वक्त कनाडा या अमेरिका में कहीं पर है। रोहित गोदारा विदेश से ही गुर्गों के सहारे यहां यहां नेटवर्क संचालित कर रहा है।

    यह भी पढ़ें- निजी अस्प्ताल में इलाज से जुड़ी पूर्व PFI अध्यक्ष अबूबकर की याचिका पर पेंच, NIA ने किया विरोध