Gurugram Accident: बिना देखे चालक ने अनलोड किया रोड़ी से भरा ट्रॉला, रोड़ियों में दबने से सहचालक की मौत
गुरुग्राम के बेगमपुर खटोला में ट्रॉला चालक की लापरवाही से सहचालक की मौत हो गई। चालक ने बिना देखे रोड़ी अनलोड कर दी जिससे सहचालक उसके नीचे दब गया। मृतक राजस्थान के सीकर का रहने वाला था और बहरोड़ से रोड़ी लेकर आया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर चालक की तलाश शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। बेगमपुर खटोला स्थित कंकरीट प्लांट में शनिवार शाम रोड़ी अनलोड करने के लिए आए ट्रॉला चालक ने बिना देखे लापरवाही से जैक उठा दिया। पीछे सहचालक खड़ा था, वह ट्रॉला से अचानक गिरी कई टन रोड़ी के नीचे दब गया। इससे उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रॉला चालक मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने मृत सहचालक की पहचान राजस्थान के सीकर के नानकवास गांव के रहने वाले 35 वर्षीय संतोष कुमार के रूप में की है। संतोष कुमार ट्रॉला पर सहचालक थे। बताया जाता है कि वह शनिवार शाम को ट्राले के साथ बहरोड़ से सेक्टर 74 बेगमपुर खटोला स्थित कंकरीट प्लांट आए थे। ट्राले में कई टन रोड़ी भरी हुई थी।
कंकरीट प्लांट में रोड़ी अनलोड करने के लिए संतोष कुमार पीछे जाकर ट्राले का दरवाजा खोलने के लिए किल्ली हटाने गए थे। जैसे ही उन्होंने किल्ली हटाई तो चालक लालचंद ने बिना देखे ही जैक उठा दिया। इससे कई टन रोड़ी में संतोष कुमार नीचे दब गए। दम घुटने से उनकी कुछ ही देर में मौत हो गई।
प्लांट में काम करने वाले अन्य लोगों की सूचना पर पुलिस ने रविवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर ट्रॉला चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। थाना पुलिस ने बताया कि चालक की पहचान कर ली गई है। उसकी तलाश की जा रही है। सहचालक के परिवार को घटना के बारे में सूचना दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।