Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुग्राम में वॉट्सऐप नंबर पर दे सकते हैं बिजली दुर्घटनाओं के खतरे की जानकारी, निगम ने शुरू की हेल्पलाइन नंबर

    Updated: Sat, 12 Jul 2025 05:19 PM (IST)

    दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने लोगों को बिजली के खतरों से बचाने के लिए व्हाट्सएप हेल्पलाइन शुरू की है। नागरिक टूटे खंभे तारों में करंट या अन्य खतरों की सूचना 9050960500 पर दे सकते हैं। निगम का लक्ष्य है दुर्घटनाओं को रोकना और विद्युत प्रणालियों की सुरक्षा बनाए रखना जिसके लिए सुरक्षा अभियान चलाए जा रहे हैं।

    Hero Image
    व्हाट्सएप नंबर पर दे सकते हैं बिजली दुर्घटनाओं के खतरे की जानकारी।

    संवाद सहयोगी, बादशाहपुर। लोगों को किसी भी प्रकार के जान-माल का खतरा न हो, बिजली निगम की लाइनों से किसी व्यक्ति एवं कर्मचारी को कोई नुकसान न हो, इसके लिए दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने कार्यकारी अभियंता को सुरक्षा अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है। इसी के मद्देनजर बिजली की लाइनों से संबंधित किसी भी प्रकार के खतरे की सूचना सीधे मुख्यालय को दी जा सकेगी। इसके लिए बिजली निगम ने वॉट्सऐप नंबर जारी किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्यकारी अभियंता (सुरक्षा) के मोबाइल- वॉट्सऐप नंबर 9050960500 पर कोई भी नागरिक जान-माल के खतरे से बचाव करते हुए, टूटे हुए खंबे, बिजली की तारों, सपोर्ट वायर, अर्थ वायर, ट्रांसफार्मर, मीटर बाक्स अथवा अन्य किसी में आने वाले करंट की सूचना कोई भी राहगीर, नागरिक या उपभोक्ता इस वॉट्सऐप नंबर 9050960500 पर तुरंत दे सकते हैं। ऐसे स्थान का फोटो, वीडियो, गूगल लोकेशन या लैंडमार्क, उपमंडल क्षेत्र के नाम आदि के द्वारा जानकारी दे सकता है। निगम द्वारा उसे तुरंत ही ठीक करवाया जाएगा।

    विद्युत संपत्तियों की खतरनाक स्थितियों को उजागर किया

    विद्युत लाइनों, खंभों, ट्रांसफार्मर, फीडर खंभे जैसे उपभोक्ता आवासों की विद्युत संपत्तियों की खतरनाक स्थितियों को उजागर किया है। मीटर और मीटर बाक्स खंभों पर स्थापित किए गए। ये गंभीर सुरक्षा चिंताएं पैदा करते हैं और कभी-कभी घातक और गैर-घातक दुर्घटनाओं का कारण बनते हैं। बिजली की सभी तारों में आ रहे करंट से बचाव जरूरी है।

    सिस्टम की कमियों व दोषों को दूर करेंगे

    एसडीओ स्तर पर फील्ड में कार्यरत स्टाफ कनिष्ठ अभियंता, फोरमैन, लाइनमैन, सहायक लाइन स्टाफ ने गहन सुरक्षा अभियान चलाना है। एसडीओ की भागीदारी से सभी क्षेत्र प्रभारी एएलएम, एलएम, एएफएम और जेई अपने क्षेत्र-वार जिम्मेदारियों के अनुसार सिस्टम की कमियों व दोषों को दूर करेंगे। अपने क्षेत्र में संपूर्ण सुरक्षा अभियान चला कर, सारे क्षेत्र में सुधार करेंगे।

    आमजन की सुरक्षा ही बिजली निगम की प्रथमिकता है। विद्युत प्रणालियों की सुरक्षा बनाए रखने और दुर्घटनाओं को रोकने के निर्देश दिए गए हैं। निगम की वेबसाइट www.dhbvn.org.in पर कर्मचारियों और आम जनता के लिए उपलब्ध सुरक्षा मैनुअल और वीडियो को प्रचार-प्रसार के साथ उनका पालन करने के भी निर्देश दिए हैं। - अशोक गर्ग, एमडी, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम

    comedy show banner
    comedy show banner