हरियाणा के किसानों के लिए जरूरी खबर, फसल बेचने के लिए जल्द कराएं रजिस्ट्रेशन; अंतिम तिथि जारी
हरियाणा सरकार मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर खरीफ फसलों का पंजीकरण कर रही है जिसकी अंतिम तिथि 31 अगस्त है। उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि योजनाओं का लाभ लेने के लिए किसानों को पंजीकरण कराना अनिवार्य है क्योंकि पंजीकृत किसानों से ही फसल खरीदी जाएगी। किसानों को फसल का ब्यौरा देना होगा जिसका भौतिक सत्यापन होगा। किसानों को मंडी में आने की सूचना मैसेज से मिलेगी।
जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। प्रदेश सरकार मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर खरीफ फसलों का पंजीकरण कर रही है। पंजीकरण के लिए निर्धारित अंतिम तिथि 31 अगस्त है।
उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए किसान को पोर्टल पर पंजीकरण कराना अनिवार्य है। पोर्टल पर पंजीकृत किसानों से ही फसल खरीदी जाएगी।
ऐसे में किसान को किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने और सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य पर फसल बेचने के लिए जरूरी है कि जिले के किसान अपनी बोई गई खरीफ फसल का ब्यौरा पोर्टल पर अवश्य दर्ज कराएं। किसान द्वारा पोर्टल पर दिखाई गई फसल का भौतिक सत्यापन भी किया जाएगा।
सरकार को सभी किसानों का ब्यौरा प्राप्त होने के बाद उन्हें मंडी में बुलाना आसान हो जाता है। किसानों के मोबाइल फोन नंबर पर मैसेज भेजकर उन्हें किस दिन और किस समय मंडी में आना है, इसकी जानकारी प्रदान की जाती है। फसलों का पंजीकरण करवाने के लिए संबंधित किसान के पास परिवार पहचान पत्र होना अनिवार्य है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।