Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gurugram News: गली की सड़क को बना दिया रेसिंग ट्रैक, टक्कर से पांच गाड़ियां क्षतिग्रस्त; दो महिलाएं घायल

    Updated: Sun, 16 Mar 2025 05:44 PM (IST)

    गुरुग्राम में होली के दिन दोपहर में रेसिंग करते हुए दो कारों ने कई गाड़ियों को टक्कर मार दी जिसमें दो महिलाएं घायल हो गईं। पुलिस ने दोनों कार चालकों क ...और पढ़ें

    Hero Image
    गुरुग्राम में रेसिंग के दौरान दो कारों की टक्कर, दो महिलाएं घायल।

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। होली के दिन दोपहर पौने चार बजे सेक्टर चार राधा कृष्ण मंदिर के पास गली की सड़क पर दो गाड़ियों के रेस लगाने का मामला सामने आया है। रेस के दौरान अनियंत्रित हुई दोनों गाड़ियों ने सड़क पर खड़ी टाटा हैरियर समेत अन्य गाड़ियों को टक्कर मार दी। हादसे में दो महिलाएं घायल हो गईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं इस मामले में हैरियर गाड़ी सवार व्यक्ति की शिकायत पर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों गाड़ी चालकों को रविवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उनकी गाड़ी सड़क पर किसी अन्य वाहन से टच हो गई थी, हड़बड़ाहट में वे गाड़ी भगा रहे थे। इस दौरान हादसा हुआ।

    मारुति ब्रेजा और स्विफ्ट गाड़ियां तेज रफ्तार से आई

    पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर पांच निवासी सुनील कुमार ने बताया कि उसके पास टाटा हैरियर गाड़ी है। होली के दिन दोपहर पौने चार बजे वह अपनी पत्नी के साथ सेक्टर चार स्थित राधा कृष्ण मंदिर गए थे। जैसे ही वे मंदिर के पास पहुंचे तो इसी समय सामने से मारुति ब्रेजा और मारुति स्विफ्ट गाड़ियां तेज रफ्तार में आती दिखाई दीं।

    दोनों गाड़ियों में लगी थी रेस

    बताया कि देखने से ऐसा लग रहा था कि मारुति ब्रेजा और मारुति स्विफ्ट कार सवारों में रेस लगी थी। दोनों की रफ्तार भी काफी तेज थी। इसी को देखते हुए उन्होंने अपनी पत्नी को गाड़ी से उतरने से मना कर दिया। जैसे ही उनकी गाड़ी रुकी, तभी ब्रेजा ने सामने से आकर जोर से उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। टक्कर से उनकी कार मंदिर आ रहे स्कूटी सवार महिला-पुरुष से टकरा गई।

    ब्रेजा सवार महिला को भी लगी चोट

    ब्रेजा के पीछे से आ रहा मारुति स्विफ्ट कार चालक कई अन्य वाहनों को टक्कर मारते हुए तेज रफ्तार से फरार हो गया। सुनील ने बताया कि टक्कर लगते ही उनकी गाड़ी के एयरबैग खुलने से जान बच गई। हादसे में उन्हें और उनकी पत्नी को अंदरूनी चोट आई है, जबकि गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। ब्रेजा में सवार एक महिला को भी सिर पर चोट लगी।

    इंटरनेट मीडिया पर वायरल वीडियो

    इस घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। राधा कृष्ण मंदिर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में यह घटना कैद हो गई। वीडियो में दिख रहा है कि सुनील की कार धीरे-धीरे मंदिर के सामने आ रही है। दूसरी तरफ से तेज गति से ब्रेजा और मारुति स्विफ्ट कार आई और सुनील की गाड़ी को टक्कर मारी।हादसे में ब्रेजा, हैरियर, स्विफ्ट, होंडा सिटी, एक्टिवा गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं।

    दो आरोपित गिरफ्तार, गाड़ी बरामद

    पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इस मामले में सेक्टर चार चौकी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ब्रेजा व स्विफ्ट कार चालकों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान बादशाहपुर मोगा कालोनी निवासी अंकित व शिकोहपुर गांव निवासी शिव सुंदर के रूप में की गई।

    पुलिस पूछताछ में पता चला कि दोनों आरोपित दोस्त हैं और सेक्टर चार में अपने एक अन्य दोस्त से मिलने आए थे। ये जब दोस्त से मिलने सेक्टर 4 जा रहे थे तो इनकी गाड़ी किसी अन्य गाड़ी से टच हो गई और ये घबरा गए। इसके कारण हड़बड़ाहट में इन्होंने गाड़ियों को भगा लिया। इनके कब्जे से ब्रेजा और स्विफ्ट गाड़ी बरामद की गई।

    यह भी पढ़ें- अरावली की पहाड़ियों में चल रहा था कच्ची शराब का धंधा, फिल्मी स्टाइल में पुलिस की छापेमारी; फिर जो हुआ...