Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अरावली की पहाड़ियों में चल रहा था कच्ची शराब का धंधा, फिल्मी स्टाइल में पुलिस की छापेमारी; फिर जो हुआ...

    By Vinay Trivedi Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Sat, 15 Mar 2025 03:21 PM (IST)

    गुरुग्राम की अरावली पहाड़ियों में एक बार फिर अवैध शराब बनाने की भट्टी का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने छापेमारी कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है और उसके पास से भारी मात्रा में कच्चा माल बरामद किया है। चार आरोपी मौके से फरार हो गए हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। फरार आरोपियों की पहचान मनोज सच्चे अन्नू और विनोद के रूप में हुई है।

    Hero Image
    अरावली की पहाड़ियों में चल रहा था कच्ची शराब का धंधा। सांकेतिक तस्वीर

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। एक बार फिर अरावली की पहाड़ियों में भट्ठी में अवैध शराब बनाने का भंडाफोड़ हुआ है। मुखबिर की सूचना पर गुरुग्राम पुलिस ने रिठौज गांव के पास पहाड़ियों में श्मशान घाट पर छापा मारकर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    50 लीटर कच्चा माल बरामद

    यहां तीन ड्रमों में शराब बनाने के लिए रखा 50 लीटर कच्चा माल बरामद किया गया। छापेमारी के दौरान शराब बना रहे चार आरोपी फरार हो गए। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

    गुरुग्राम पुलिस और आबकारी विभाग की टीमों ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि रिठौज गांव में एक व्यक्ति कच्ची शराब बनाकर ग्रामीणों को बेच रहा है। इस पर टीम ने गांव में छापेमारी की। यहां गांव में एक घर के पास एक व्यक्ति को पकड़ा गया। उसकी पहचान रिठौज गांव निवासी प्रदीप के रूप में हुई।

    तलाशी और पूछताछ के दौरान उसके पास से दो-दो लीटर की छह बोतल कच्ची शराब बरामद हुई। पूछताछ में उसने बताया कि वह अरावली की पहाड़ियों में पहाड़ के नीचे बने श्मशान घाट में कुछ लोगों के साथ मिलकर भट्टी पर कच्ची शराब तैयार करता है।

    आरोपी जंगलों में भाग गए

    इसके बाद पुलिस टीम आरोपियों को लेकर मौके पर पहुंची तो यहां चार लोग शराब बना रहे थे। पुलिस को देखकर सभी आरोपी जंगलों में भाग गए। मौके पर एक भट्टी जलती हुई मिली। उसके ऊपर लोहे का ड्रम रखा हुआ था। उसमें कच्ची शराब भरी हुई थी। पास में ही तीन ड्रम और मिले। उसमें करीब 50 लीटर शराब मिली। टीम ने घटनास्थल पर वीडियोग्राफी कर साक्ष्य जुटाए।

    फरार आरोपियों की पहचान मनोज, सच्चे, अन्नू और विनोद के रूप में हुई है। मनोज, सच्चे और अन्नू रिठौज के रहने वाले हैं और विनोद सहजावास गांव का रहने वाला है।

    पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सभी आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। उन्हें भी जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। साथ ही गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। आरोपियों के खिलाफ भोंडसी थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

    यह भी पढ़ें : एम्स के डॉक्टरों ने कर दिखाया अनोखा चमत्कार, बिना छाती चीरे इस तरीके से की नवजात के फेफड़ों की सर्जरी