Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगर पालिका कार्यालय में छापा पड़ते ही मचा हड़कंप, मिली कई गड़गड़ियां और अहम दस्तावेज जब्त

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 03:58 PM (IST)

    गुरुग्राम के फरुखनगर नगरपालिका कार्यालय में मुख्यमंत्री उड़नदस्ते की छापेमारी से हड़कंप मच गया। यह कार्रवाई भ्रष्टाचार की शिकायतों के बाद हुई। टीम ने मनरेगा शौचालय सड़क निर्माण जैसी योजनाओं से जुड़ी फाइलों की जांच की जिनमें कुछ गड़बड़ियां मिलीं। अधिकारियों से पूछताछ की गई और दस्तावेज़ जब्त किए गए। स्थानीय नागरिकों ने इस कदम का स्वागत किया।

    Hero Image
    नगरपालिका कार्यालय में मुख्यमंत्री उड़नदस्ते की रेड

    संवाद सहयोगी, फरुखनगर (गुरुग्राम)। गुरुग्राम में फरुखनगर नगर पालिका कार्यालय में उस समय हड़कंप मच गया जब मुख्यमंत्री उड़नदस्ते की एक टीम ने अचानक कार्यालय में दबिश दी। यह कार्रवाई अनियमितताओं और भ्रष्टाचार की शिकायतों के बाद की गई।

    बताया गया कि सुबह करीब लगभग साढ़े नौ बजे उड़नदस्ते की टीम नगरपालिका कार्यालय पहुंची और दस्तावेजों की गहन जांच शुरू की। रेड के दौरान अधिकारियों ने मनरेगा, शौचालय निर्माण, सड़क निर्माण, भवन नक्शा पासिंग और अन्य विकास योजनाओं से संबंधित फाइलों को खंगाला। कुछ फाइलों में गड़बड़ी के संकेत मिले हैं, जिनकी जांच अभी जारी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, मौके पर मौजूद अधिकारियों से पूछताछ भी की गई और कई दस्तावेजों को जब्त कर आगे की जांच के लिए टीम अपने साथ ले गई।

    यह भी पढ़ें- अवैध डंपिंग करने वाले वाहन जब्त होंगे, निगम कार्यालय भवन को बनाया जाएगा जीरो वेस्ट

    स्थानीय नागरिकों ने इस कदम का स्वागत करते हुए कहा कि इससे भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगी और विकास कार्यों में पारदर्शिता आएगी। मुख्यमंत्री उड़नदस्ते टीम के इंस्पेक्टर धर्मवीर ने बताया कि हमें कुछ शिकायतें लगातार मिल रही थीं। कुछ रिकॉर्ड लिए हैं। रिपोर्ट जल्द तैयार की जाएगी।