Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूजा हत्याकांड में बड़ा खुलासा, भाई ने पकड़े थे हाथ और पिता ने पैर; मुश्ताक ने काटा था गला

    Updated: Tue, 15 Jul 2025 09:54 AM (IST)

    गुरुग्राम पुलिस ने पूजा हत्याकांड में मुश्ताक के पिता और भाई को भी गिरफ्तार किया है। पूछताछ में पता चला कि हत्या के समय दोनों ने मुश्ताक का साथ दिया था। मुश्ताक ने पूजा से शादी की थी फिर दूसरी शादी कर ली। पूजा को पता चलने पर झगड़ा हुआ जिसके बाद मुश्ताक ने पूजा का गला काटकर हत्या कर दी।

    Hero Image
    पुलिस की गिरफ्त में आरोपित मुश्ताक के पिता और भाई। सौ. पुलिस पीआरओ

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। पिछले साल नवंबर में लिव-इन में रहने वाली महिला पूजा मंडल की सिर काटकर हत्या करने के मामले में गुरुग्राम पुलिस ने अब आरोपित मुश्ताक के पिता और भाई को भी गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में सामने आया कि जिस समय पूजा की हत्या की गई थी, उस समय आरोपित के पिता और भाई ने भी वारदात में साथ दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि आरोपित मुश्ताक अहमद ने दो साल तक लिव-इन में रहने के बाद नानकमत्ता की बंगाली कॉलोनी की रहने वाली पूजा से अक्टूबर 2024 में शादी कर ली थी। दोनों गुरुग्राम में रहते थे।

    साजिश के तहत काट दिया था पूजा का सिर 

    झगड़ा होने के बाद वह कुछ दिन के लिए अपने गांव उधमसिंह नगर के गोरी खेड़ा चला गया था। यहां समुदाय में उसकी दूसरी शादी कर दी गई। इसकी जानकारी मिलने पर पूजा भी उसके घर पहुंची। यहां दोनों में झगड़ा हुआ।

    कुछ दिन बाद 16 नवंबर को मुस्ताक ने पूजा को मनाया और घुमाने के बहाने खटीमा क्षेत्र में नदन्ना गांव की नदन्ना नहर के पास ले गया। यहां साजिश के तहत उसका सिर काटकर हत्या कर दी। बेडशीट में लपेट कर धड़ को उसने नहर के पुल के नीचे छिपा दिया और सिर भी नहर के पास ही फेंक दिया।

    सद्दाम को पीलीभीत से और अली अहमद को उसके घर से दबोचा

    गुमशुदगी के मामले की जांच में जुटी गुरुग्राम पुलिस ने 30 अप्रैल 2025 को आरोपित को गिरफ्तार कर शव को बरामद किया था। हालांकि, सिर नहीं मिल सका था। पूछताछ के बाद हत्यारोपित मुश्ताक अहमद की निशानदेही पर गुरुग्राम पुलिस ने कटे सिर की लगातार तलाश की थी, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली थी।

    वहीं, उसने पूछताछ में इस हत्या में उसके पिता और भाई की भूमिका के बारे में भी जानकारी दी थी। जांच करते हुए गुरुग्राम की सेक्टर पांच थाना पुलिस टीम ने आरोपित के भाई सद्दाम हुसैन और पिता अली अहमद को भी रविवार को धर दबोचा। पुलिस ने सद्दाम को उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से और अली अहमद को उसके घर से पकड़ा।

    भाई ने पकड़े थे हाथ और पिता ने पैर, मुश्ताक ने काटा था गला

    अरोपितों से पूछताछ में पता चला कि पूजा मुश्ताक को ढूंढ़ते हुए इनके घर आ गई थी। इसके साथ घरवालों का झगड़ा भी हुआ था। इसके बाद मुश्ताक पूजा को लेकर अपनी बहन के घर नदन्ना नहर के पास गया।

    सद्दाम और अली भी वहीं आ गए। रात के समय आरोपित सद्दाम ने पूजा के हाथ व अली अहमद ने पैर पकड़ लिए। मुश्ताक ने चाकू से पूजा का गला काटकर उसकी हत्या कर दी थी।

    यह भी पढ़ें- Pooja Murder Case: नहीं मिला पूजा का कटा सिर, तलाश करने में जुटी टीम; खौफनाक थी वारदात