Pooja Murder Case: नहीं मिला पूजा का कटा सिर, तलाश करने में जुटी टीम; खौफनाक थी वारदात
गुरुग्राम पुलिस पूजा मंडल हत्याकांड के आरोपी मुश्ताक अहमद की निशानदेही पर महिला के सिर की तलाश कर रही है। पांच दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक सिर नहीं मिल पाया है। पुलिस टीम खटीमा क्षेत्र की नदन्ना नहर में सर्च ऑपरेशन चला रही है। मुश्ताक ने पूजा से शादी की थी और बाद में उसकी हत्या कर दी। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। लिव-इन में रहने वाली महिला पूजा मंडल की सिर काटकर हत्या करने के मामले में गुरुग्राम पुलिस अब हत्यारोपित की निशानदेही पर महिला के सिर की तलाश कर रही है। लेकिन पांच दिन बाद भी अभी तक सफलता नहीं मिल पाई।
वहीं, रविवार को भी गुरुग्राम पुलिस की टीम ने खटीमा पुलिस के साथ मिलकर घंटों तक खटीमा क्षेत्र के नदन्ना नहर व आसपास सर्च आपरेशन चलाया।
आरोपित मुश्ताक अहमद ने दो साल तक लिव-इन में रहने के बाद नानकमत्ता की बंगाली कालोनी निवासी पूजा से अक्टूबर 2024 में शादी कर ली थी। दोनों गुरुग्राम में रहते थे। झगड़ा होने के बाद वह कुछ दिन के लिए अपने गांव उधमसिंह नगर के गोरी खेड़ा चला गया था। यहां समुदाय में उसकी दूसरी शादी कर दी गई।
सिर भी नहर के पास ही फेंक दिया
इसकी जानकारी मिलने पर पूजा भी उसके घर पहुंची। यहां दोनों में झगड़ा हुआ। कुछ दिन बाद 16 नवंबर को मुस्ताक ने पूजा को मनाया और घुमाने के बहाने खटीमा क्षेत्र में नदन्ना गांव की नदन्ना नहर के पास ले गया। यहां साजिश के तहत उसका सिर काटकर हत्या कर दी। बेडशीट में लपेट कर धड़ को उसने नहर के पुल के नीचे छिपा दिया और सिर भी नहर के पास ही फेंक दिया।
गुमशुदगी के मामले की जांच में जुटी गुरुग्राम पुलिस ने पांच दिन पहले आरोपित को गिरफ्तार कर शव को बरामद किया था। हालांकि, सिर नहीं मिल सका था। पूछताछ के बाद हत्यारोपित मुश्ताक अहमद की निशानदेही पर गुरुग्राम पुलिस कटे सिर की लगातार तलाश कर रही है।
सिर की तलाश में जुटे रहे
बताया गया कि रविवार को भी मामले के आइओ कृष्ण कुमार अपनी टीम के साथ मुश्ताक को लेकर घटनास्थल व आसपास सिर की तलाश में जुटे रहे। खटीमा पुलिस भी सहयोग कर रही है। टीम ने घटनास्थल के आसपास व नई बस्ती अमाऊं क्षेत्र में भी सर्च अभियान चलाया, लेकिन शाम तक कोई सफलता नहीं मिल सकी। इसके बाद गुरुग्राम पुलिस आरोपित मुश्ताक को लेकर उन स्थानों के लिए रवाना हो गई, जहां वह घटना के दौरान गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।