Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहर की ग्रीन बेल्ट की सुरक्षा का बनाया परफेक्ट प्लान, फेंसिंग की शुरुआत होगी जोन तीन और चार से

    Updated: Sat, 16 Aug 2025 02:34 PM (IST)

    गुरुग्राम में अब ग्रीन बेल्ट को फेंसिंग से सुरक्षित किया जाएगा। जीएमडीए ने इसके लिए टेंडर जारी किया है जिससे कचरा और अतिक्रमण की समस्या खत्म होगी। पांच और तीन फुट ऊंची फेंसिंग लगाई जाएगी जिसका रखरखाव एजेंसी करेगी। छह महीने में काम पूरा होगा जिससे हरियाली की सुरक्षा सुनिश्चित होगी और शहर को सुरक्षित बनाने में मदद मिलेगी।

    Hero Image
    अब फेंसिंग से सुरक्षित होंगी शहर की ग्रीन बेल्ट

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। साइबर सिटी की सभी ग्रीन बेल्ट को फेंसिंग लगाकर सुरक्षित किया जाएगा। फेंसिंग करने से ग्रीन बेल्ट में कचरा फेंकने और अतिक्रमण होने की समस्या से निजात मिलने की उम्मीद है। इसके लिए गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) ने वेल्डेड जाल से बनी फेंसिंग लगाने के लिए टेंडर जारी किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एजेंसी करेगी रखरखाव

    इस कार्य के तहत पांच फुट और तीन फुट ऊंचाई की फेंसिंग लगाई जाएगी। यह फेंसिंग सेक्टर-44, 43, 52-52ए, 56-57, 52ए-56 और 53-56ए सहित जोन तीन और चार की ग्रीन बेल्ट में की जाएगी। जो एजेंसी फेंसिंग करेगी, एक वर्ष तक उसको रखरखाव भी करना होगा।

    छह महीने में पूरा होगा काम

    जीएमडीए के अधिकारियों के अनुसार 18 अगस्त को टेंडर खोला जाएगा। एजेंसी काे फेंसिंग का काम छह महीने में पूरा करके देना होगा। अधिकारियों के अनुसार इस परियोजना से ग्रीन बेल्ट में अतिक्रमण पर अंकुश लगेगा और हरियाली की सुरक्षा सुनिश्चित होगी।

    ग्रीन बेल्ट में खुले ढाबे

    शहर में कई जगहों पर ग्रीन बेल्ट में नर्सरियां चल रही हैं। इसके अलावा ढाबे भी खोल दिए गए हैं। ग्रीन बेल्ट में कचरा और मलबा फेंका जा रहा है, जिसके कारण यह उजाड़ बन रही हैं। फेंसिंग होने से पौधों को नुकसान नहीं पहुंचा और शहर में हरियाली बढ़ाने में मदद मिलेगी।

    फेंसिंग से होंगे कई लाभ

    इसके चलते ग्रीन बेल्ट में पॉलिथीन आदि का कचड़ा भरता जा रहा है, जिससे हरियाली को बहुत नुकसान होता है। वहीं, अनधिकृत ढाबे में बैठकर लोग नशे आदि का सेवन करते हैं। इससे भी हरियाली को खासा नुकसान होता है। ऐसे में प्रशासन की ओर से उठाया जा रहा यह कदम न सिर्फ हरियाली को बढ़ाने में मदद करेगा बल्कि शहर को सुरक्षित बनाने में मदद करेगा।

    यह भी पढ़ें- मानेसर नगर निगम के सीनियर डिप्टी मेयर बने प्रवीन यादव और डिप्टी मेयर बनीं रीमा दीपक चौहान, जानें सबकुछ