Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Deh Vyapar: वॉट्सऐप से होती थी लड़कियों की बुकिंग, पुलिस ने ऐसे किया पर्दाफाश; दो कॉल गर्ल्स समेत तीन अरेस्ट

    Updated: Thu, 27 Mar 2025 08:13 PM (IST)

    Deh Vyapar Expose गुरुग्राम में वॉट्सऐप पर चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हो गया। दो कॉल गर्ल और एक ब्रोकर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने फर्जी ग्राहक बनाकर युवतियों को होटल में बुलाया और दबोच लिया। आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। राजा नाम के मुख्य आरोपी की तलाश अभी भी पुलिस कर रही है।

    Hero Image
    Human Trafficking: वॉट्सऐप पर चल रहा था देह व्यापार, दो काल गर्ल्स व एक ब्रोकर गिरफ्तार। प्रतीकात्मक फोटो

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। पुलिस टीम ने वॉट़्सएप पर चल रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश करते हुए दो काल गर्ल्स और एक ब्रोकर को गिरफ्तार कर लिया। शिकायत व सूचना के आधार पर टीम ने योजनाबद्ध तरीके से पुलिसकर्मी को फर्जी ग्राहक बनाकर बुधवार रात दो युवतियों को डीएलएफ फेस एक स्थित एक होटल में बुलवाया। यहां दोनों युवतियों और उन्हें लेकर आए एक ब्रोकर को पकड़ा गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीएलएफ फेस एक थाना पुलिस ने बताया कि सूचना मिली थी कि वॉट्सएप पर देह व्यापार चल रहा है। इसके माध्यम से लड़कियों को आन डिमांड महंगे रेट पर भेजा जा रहा है। इस पर एसीपी हेडक्वार्टर सुशीला के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। हेड कॉन्स्टेबल प्रेमप्रकाश को फर्जी ग्राहक बनाया गया।

    सर्विस के बारे में जानकारी लेने के बाद दो लड़कियों की हुई डिमांड

    शिकायत में दिए गए नंबर पर वॉट्सऐप कॉल कर संपर्क किया गया। फोन नहीं उठने पर मैसेज से बात की गई। सर्विस के बारे में जानकारी लेने के बाद दो लड़कियों की डिमांड की गई। आरोपित ने 20 हजार रुपये देने की बात कही। प्रेमप्रकाश को तीन हजार रुपये देकर तवीसा विला होटल के कमरा नंबर 101 में भेजा गया।

    करीब 25 मिनट बाद होटल के कमरे में दो युवतियों के साथ युवक आया। उसने प्रेमप्रकाश से रुपये मांगे। रुपये देने के बाद इशारा मिलने पर पुलिस टीम (Gurugram Police) ने होटल के कमरे से तीनों आरोपितों को पैसे के साथ धर दबोचा। आरोपित युवक की पहचान राजस्थान के कोटपूतली निवासी सत्यपाल के रूप में की गई।

    पकड़े गए आरोपित ने पुलिस के सामने किया ये खुलासा

    दोनों युवती में से एक बंगाल के कोलकाता और दूसरी त्रिपुरा की रहने वाली है। पूछताछ में पता चला कि वाट्सएप पर राजा नाम का व्यक्ति देह व्यापार चला रहा है। लड़कियों को कुछ हिस्सा मिलता है, बाकी का हिस्सा राजा के पास जाता है।

    यह भी पढ़ें: गुरुग्राम में टैक्सी ड्राइवर ने गली में कुत्ते को कुचला, तड़प-तड़प कर तोड़ा दम; VIDEO में दिखी हैवानियत

    पकड़े गए आरोपित ने बताया कि डिमांड आने पर वह लड़कियों को लाने-ले जाने का काम करता था। थाना पुलिस ने आरोपितों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर राजा नाम आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।

    यह भी पढ़ें: Bulldozer Action: गुरुग्राम में पुलिस ने चलाया बुलडोजर, विरोध के बीच इस इलाके में तोड़ी गई 150 अवैध झुग्गियां