गुरुग्राम में टैक्सी ड्राइवर ने गली में कुत्ते को कुचला, तड़प-तड़प कर तोड़ा दम; VIDEO में दिखी हैवानियत
Gurugram News गुरुग्राम में एक टैक्सी ड्राइवर की हैवानियत सामने आई है। उसने एक आवारा कुत्ते को बेरहमी से कुचल दिया। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पशु अधिकार कार्यकर्ता सुमन मिश्रा ने राजेंद्रा पार्क थाने में आरोपित टैक्सी ड्राइवर के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम में केस दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। राजेंद्रा पार्क थाना क्षेत्र के सूरत नगर गली नंबर 17 में गली में सो रहे एक कुत्ते पर टैक्सी ड्राइवर ने कार चढ़ा दी। ड्राइवर ने कुत्ते पर कार चढ़ाने के बाद एक बार कार को पीछे किया, लेकिन बाद में वह कुत्ते को घसीटता हुआ निकल गया। कुत्ते ने तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया। यह घटना पास में घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
कब की है घटना?
घटना 22 मार्च सुबह 11 बजे की है। पशु वेलफेयर के लिए काम करने वालीं महला सुमन मिश्रा ने राजेंद्रा पार्क थाने में आरोपित टैक्सी ड्राइवर के विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम में केस दर्ज कराया है। बताया जाता है कि गली में खेल रहे कुछ बच्चों ने जब ड्राइवर से इस बारे में विरोध जताया तो उसने उन्हें धमका दिया।
इसके बाद गली के कुछ लोगों ने राजीव नगर ईस्ट निवासी सुमन मिश्रा से संपर्क किया। सुमन मिश्रा का आरोप है कि जब वह मौके पर पहुंचीं तो टैक्सी ड्राइवर व उसके साथियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी।
फिलहाल पुलिस ने सोमवार को इस मामले में केस दर्ज किया और कुत्ते को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में जो भी कानूनी कार्रवाई होगी, वह अमल में लाई जाएगी।
वीडियो में दिखी क्रूरता
घटना का एक वीडियो घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया। इसमें दिख रहा है कि कुत्ता गली में किनारे लेटा हुआ था। इसी दौरान एचआर55एल0730 नंबर की एक टैक्सी वहां से गुजरी। ड्राइवर साइड का अगला टायर कुत्ते के ऊपर से गुजर गया।
टैक्सी ड्राइवर ने कुत्ते को कुचला
तड़प-तपड़ कर तोड़ा दम
गुरुग्राम की घटना का वीडिया आया सामने pic.twitter.com/P5F99AHhqK
— Abhishek Tiwari (@abhishe_tiwary) March 24, 2025
इसके बाद वह कार के साथ घिटसता हुआ आगे चला गया। कुत्ता दर्द से चिल्लाने लगा तो ड्राइवर ने कार रोक दी। इसके बाद ड्राइवर ने अपनी कार को पीछे किया और तेजी से कुत्ते को घसीटते हुए पिछला टायर उस पर से निकालकर वहां से चला गया।
पार्षद पर कार्रवाई नहीं करने देने का आरोप
सामाजिक कार्यकर्ता सुमन मिश्रा ने थाने में दर्ज कराई एफआइआर में कहा कि जब उन्होंने शनिवार रात 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को बुलाया तो यहां की निगम पार्षद सुरेखा चौहान ने कार्रवाई करने से मना कर दिया। जिस ड्राइवर ने कुत्ते पर गाड़ी चढ़ाई, उसने भी लड़के बुला लिए।
इस दौरान शिकायतकर्ता को जान से मारने की धमकी दी गई। वहीं इस मामले में भाजपा पार्षद सुरेखा चौहान ने कहा कि उनका इस मामले से कोई लेना देना नहीं है। बिना वजह एफआइआर में उनका नाम लिखवाया गया है। उन्होंने कार चढ़ाने वाले ड्राइवर को भी इस घटना के लिए डांटा था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।