Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    होटल में चल रहा था देह व्यापार का रैकेट, दो थानों की पुलिस पहुंचते ही मची भगदड़; पांच युवतियां पकड़ीं

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 10:25 PM (IST)

    गुरुग्राम के न्यू काॅलोनी इलाके में पुलिस ने एक होटल में चल रहे देह व्यापार रैकेट का भंडाफोड़ किया। छापे में पांच युवतियों को पकड़ा गया और होटल संचालक सहित दो कर्मचारियों को हिरासत में लिया गया। पुलिस को मौके से आपत्तिजनक सामग्री भी मिली। जांच में पता चला कि होटल की आड़ में यह अवैध धंधा लंबे समय से चल रहा था जिसकी पुलिस जांच कर रही है।

    Hero Image
    होटल में देह व्यापार का भांडाफोड़, संचालक व दो कर्मचारी हिरासत में लिए।

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। पुलिस ने बीती रात न्यू काॅलोनी क्षेत्र स्थित एक होटल में चल रहे देह व्यापार का भांडाफोड़ किया। मुखबिर की सटीक सूचना के आधार पर दो थानों की संयुक्त टीम ने होटल में छापेमार कार्रवाई की।

    पुलिस को देखकर होटल के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। जांच में पुलिस को होटल से आपत्तिजनक सामग्री बरामद की। पुलिस ने पांच युवतियाें को पकड़ा है। होटल संचालक और दो कर्मचारियों को हिरासत में लिया गया है।

    पुलिस के मुताबिक, मुखबिर खास से न्यू कालोनी इलाका स्थित एक होटल में देह व्यापार के नेटवर्क संचालन की सूचना मिली थी। इस संबंध में उच्चाधिकारियों को सूचना देने के बाद कार्रवाई के लिए न्यू कालोनी थाना और सेक्टर-9 थाना पुलिस की संयुक्त टीम का गठन किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संयुक्त टीम ने देर रात होटल पर छापामार कार्रवाई की। पुलिस ने होटल की जांच की, जिसमें मौके से कई आपत्तिजनक सामग्रियां बरामद की गईं।

    पुलिस ने होटल संचालक व कर्मचारियों समेत कई संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। होटल से पांच युवतियां भी पकड़ी गईं।

    पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि होटल की आड़ में अवैध रूप से देह व्यापार का धंधा लंबे समय से चल रहा था। न्यू काॅलोनी थाना प्रभारी के मुताबिक होटल में देह व्यापार का यह धंधा संगठित रूप से एक नेटवर्क के जरिए संचालित हो रहा था।

    होटल मैनेजर और अन्य कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है ताकि इस नेटवर्क के पीछे के मास्टरमाइंड तक पहुंचा जा सके। पुलिस मामले की गहनता से जांच में जुटी हुई है।

    यह भी पढ़ें- गुरुग्राम में सरेआम की पत्नी की हत्या, पति ने चाकू से ताबड़ताेड़ कई बार किया वार; गिरफ्तार