Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    190 करोड़ में बिके 6 BHK फ्लैट की खासियतें, गुरुग्राम में प्रॉपर्टी की कीमतों ने मुंबई को भी पीछे छोड़ा

    Updated: Tue, 10 Dec 2024 09:54 AM (IST)

    गुरुग्राम में प्रॉपर्टी की कीमतों नेमुंबई को पीछे छोड़ दिया। डीएलएफ कैमेलियाज सोसाइटी का पेंट हाउस 190 करोड़ रुपये में बिका है। इसे आईटी उद्यमी ऋषि पारती ने खरीदा है। यह फ्लैट 16290 वर्ग फीट में बना है और इसमें छह बेडरूम हैं। दो दिसंबर को इस लग्जरी फ्लैट की रजिस्ट्री वजीराबाद तहसील में कराई गई। आइए जानते हैं इस फ्लैट और कैमेलियाज सोसायटी की खास बातें...

    Hero Image
    डीएलएफ की कैमेलियाज सोसायटी। फोटो सौ.- इंटरनेट मीडिया

    संवाद सहयोगी, बादशाहपुर (गुरुग्राम)। गुरुग्राम में प्रॉपर्टी की कीमतों ने अब मुंबई को भी पीछे छोड़ दिया है। डीएलएफ की कैमेलियाज सोसायटी का पेंट हाउस 190 करोड़ रुपये में बिका है। इसे आईटी सेक्टर के प्रमुख उद्यमी ऋषि पारती ने दो दिसंबर को खरीद लिया। 13 करोड़ रुपये की स्टाम्प ड्यूटी वजीराबाद तहसील में इसकी रजिस्ट्री कराने के लिए जमा कराई गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    190 करोड़ का फ्लैट बना चर्चा का विषय

    मुंबई के लक्जरी हाट स्पॉट में सबसे खास संपत्तियों की कीमत कारपेट एरिया पर 1.62 लाख रुपये प्रतिवर्ग फीट तक है। वहीं गुरुग्राम में पेंट हाउस 1.8 लाख रुपये प्रतिवर्ग फीट की दर से बिका है।

    गुरुग्राम और मुंबई ही नहीं, बल्कि देश में कहीं भी इतनी कीमत में फ्लैट नहीं बिका है। डीएलएफ में बनी आलीशान सोसायटी कैमेलियाज, मंगोलियाज, अरालियाज में 190 करोड़ रुपये में बिका फ्लैट चर्चा का विषय बना हुआ है।

    फ्लैट में क्या है खास और 190 करोड़ में क्यों बिका?

    • यह फ्लैट 16,290 वर्ग फीट में बना है और इसमें छह बेडरूम हैं।
    • छह बीएचके के इस पेंट हाउस का सुपर बिल्टअप एरिया 16, 290 वर्ग फीट है।
    • पेंट हाउस की बालकनी से डीएलएफ का गोल्फ कोर्स का भव्य नजारा दिखता है।
    • अरावली पहाड़ी क्षेत्र के नजदीक यह सोसायटी विकसित की गई है।
    • इसी से प्रभावित होकर एंजेल नामक कंपनी के निदेशक ऋषि पारती ने इतना महंगा फ्लैट खरीदने का निर्णय लिया है।

    उल्लेखनीय है कि अभी फ्लैट में इंटीरियर का काफी काम होना है। ऋषि पारती ने 2001 में इंफो-एक्स साफ्टवेयर टेक प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना की थी। गुरुग्राम में कंपनी लाजिस्टिक्स और डिजिटल परिवर्तन समाधान पर काम करती है। 15 देशों में इसका कारोबार फैला है। इसमें लगभग 150 कर्मचारी कार्यरत हैं।

    दावा- पूरी दुनिया में ऐसी सोसायटी नहीं

    कैमेलियाज में रह रहे जाने माने उद्यमी गौरव अग्रवाल का कारोबार गुरुग्राम एवं नोएडा से लेकर अमेरिका के न्यूयार्क में फैला हुआ है। वह अधिकतर समय अमेरिका में ही रहते हैं। उनका दावा है कि पूरी दुनिया में कैमेलियाज जैसी सुविधा कहीं नहीं है।

    डीएलएफ की कैमेलियाज सोसायटी में हैं ये सुविधाएं

    हॉट स्विमिंग पूल, कोल्ड स्विमिंग पूल, स्पा सेंटर, देसी व विदेशी व्यंजनों से संबंधित रेस्टोरेंट, सिनेमा हाल, बॉक्सिंग रिंग, बर्फ के भीतर नहाने की सुविधा सहित कई सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध हैं। एक लाख स्क्वायर फीट में क्लब हाउस है। एक दिन में कोई क्लब हाउस का राउंड तक नहीं मार सकता।

    नेशनल रियल एस्टेट डेवलपमेंट काउंसिल के पूर्व चेयरमैन व हरियाणा इकाई के अध्यक्ष प्रवीण जैन का कहना है कि इतनी कीमत पर आज तक देश में कहीं भी फ्लैट नहीं बिका। गुरुग्राम देश ही नहीं, पूरी दुनिया में विकास का आइकन बन चुका है। इससे यहां पर हर सेक्टर के लोग प्रॉपर्टी लेना पसंद कर रहे हैं। यही वजह है कि यहां कीमत की कोई सीमा ही नहीं है।

    कलेक्ट्रेट रेट से कई गुना अधिक कीमत पर हो रजिस्ट्री

    साइबर सिटी में फ्लैट और जमीन के भाव आसमान छू रहे हैं। सरकार के कलेक्ट्रेट रेट से कई गुना अधिक कीमत पर रजिस्ट्री हो रही हैं। महंगे फ्लैट और जमीन होने के कारण वजीराबाद तहसील प्रदेश में सबसे ज्यादा स्टांप ड्यूटी और रजिस्ट्रेशन फीस देने वाली तहसील है।

    इसके साथ ही जिले की अन्य तहसील भी सरकार को मोटा राजस्व देती है। अगर प्रदेश की टॉप 10 तहसीलों की बात करें तो 10 में से सात तहसील गुरुग्राम जिले की है। इन तीन तहसीलों में पानीपत, बड़खल और फरीदाबाद तहसील शामिल है। बादशाहपुर तहसील राजस्व देने में प्रदेश में दूसरे नंबर पर है।