PM Modi का मुंडका में 200 मीटर का रोड शो... अर्बन एक्सटेंशन रोड और द्वारका एक्सप्रेसवे का 17 अगस्त को शुभारंभ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 अगस्त को मुंडका में 200 मीटर का रोड शो करेंगे जिसके बाद यूईआर-दो का उद्घाटन होगा। द्वारका एक्सप्रेसवे के निरीक्षण के साथ इस परियोजना से दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर यातायात का दबाव कम होने और समय की बचत होने की उम्मीद है। यूईआर-दो के शुरू होने से दिल्ली के कई इलाकों में वाहनों का दबाव और प्रदूषण कम होगा।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। अर्बन एक्सटेंशन रोड (यूईआर-दो) का रविवार को उद्घाटन करने से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मुंडका में 200 मीटर तक रोड शो करेंगे। यही नहीं मुंडका तक द्वारका एक्सप्रेसवे का अवलोकन करते हुए पहुंचेंगे।
इसे ध्यान में रखकर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने तैयारी तेज कर दी है। रोड शो के बाद रोहिणी में हेलीपैड के नजदीक उद्घाटन समारोह आयोजित होगा।
राष्ट्रीय राजधानी में नए रिंग रोड के रूप में अर्बन एक्सटेंशन रोड-दो (यूईआर-दो) बनाया गया है। इस रोड की खासियत यह है कि यह न केवल दिल्ली में मुंडका सहित कई प्रमुख इलाकों से कनेक्ट है बल्कि इसे दिल्ली-चंडीगढ़ हाईवे, द्वारका एक्सप्रेसवे सहित कई हाईवे व एक्सप्रेसवे से जोड़ा गया है।
इसकी वजह से दिल्ली के भीतर वाहनों का दबाव कम होगा। द्वारका एक्सप्रेसवे के निर्माण से दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक का दबाव 20 से 25 प्रतिशत कम हुआ है। यही नहीं समय की भारी बचत हो रही है।
मानेसर से एयरपोर्ट तक पहुंचने में पहले डेढ़ से दाे घंटे लगते थे, वहीं अब केवल 20 से 25 मिनट लगते हैं। यशोभूमि से एयरपोर्ट तक टनल का निर्माण कर द्वारका एक्सप्रेसवे को सीधे एयरपोर्ट से जोड़ दिया गया है। प्रतिदिन औसतन एक लाख वाहन टनल से निकलने लगे हैं।
यूईआर-दो चालू होने के बाद वाहनों की संख्या में 20 से 25 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। एनएचएआई के एक अधिकारी का कहना है कि यूईआर-दो के चालू होते ही दिल्ली के कई इलाकों की तस्वीर बदल जाएगी। न केवल वाहनों का दबाव कम होगा बल्कि प्रदूषण का स्तर कम होगा। ईंधन की भारी बचत होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।