Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सावधान! पेट्रोल पंप के टायर शॉप्स में चल रहा नकली पंचर का धंधा, ग्रुरुग्राम के एक शख्स ने खोली पोल

    Updated: Fri, 08 Aug 2025 03:01 PM (IST)

    गुरुग्राम में प्रणय कपूर ने पेट्रोल पंपों पर टायर की दुकानों में हो रही ठगी का खुलासा किया है। उन्होंने एक वीडियो शेयर कर बताया कि कैसे टायर प्रेशर की चेतावनी मिलने पर पेट्रोल पंप पर कर्मचारी ने टायर में चार पंचर होने का दावा किया और 1200 रुपये मांगे। दूसरी दुकान पर पता चला कि केवल एक पंचर असली था बाकी जानबूझकर बनाए गए थे।

    Hero Image
    वीडियो के माध्यम से गुरुग्राम के प्रणय कपूर ने टायर शॉप्स में चल रहे ठगी के खेल का खुलासा

    डिजिटल डेस्क, गुरुग्राम। यह खबर कुछ अलग हट के है। पेट्रोल पंपों पर टायरों की सेहत जांचने वालों की ठगी का खुलासा करने वाला समाचार है। दरअसल, गुरुग्राम के प्रणय कपूर ने इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो के माध्यम से उन्होंने पेट्रोल पंपों पर मौजूद टायर शॉप्स में चल रहे ठगी के खेल का खुलासा किया है। यह घटना भले गुरुग्राम की है मगर इस तरह की दिक्कतों से हर दिन कोई न कोई उलझ ही रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंचर होने का दावा किया

    "पेट्रोल पंप टायर शॉप पर ठगी का शिकार" शीर्षक वाले इस वीडियो में उन्होंने अपनी आप बीती बताई है। वीडियो में प्रणय कहते हुए देख्खे जा रहे हैं कि गाड़ी चलाते समय टायर प्रेशर की चेतावनी मिलने पर वह नजदीकी पेट्रोल पंप पहुंचे। वहां कर्मचारी ने टायर की जांच की और पंचर होने का दावा किया। टायर को उतारकर जांचने के लिए कार को जैक पर उठाया गया। कर्मचारी ने साबुन के पानी से टायर को ब्रश किया और एक स्क्रू निकाला लेकिन फिर दावा किया कि टायर में चार पंचर हैं। उसने प्रत्येक पंचर के लिए 300 रुपये का मशरूम पैच लगाने की बात कही, जिसका कुल खर्च 1,200 रुपये बताया गया। मगर अब तक प्रणय को पंचर बनाने वाले पर से भरोसा उठ गया था।

    शंका होने पर गए दूसरी दुकान

    शंका होने पर प्रणय ने टायर की दूसरी दुकान पर गए। वहां के कारीगर ने खुलासा किया कि केवल एक पंचर असली था, जबकि बाकी को संभवतः जानबूझकर बनाया गया था। तकनीशियन ने एक कांटे जैसा उपकरण भी दिखाया, जिसका इस्तेमाल ठग नकली पंचर बनाने के लिए करते हैं। अंततः टायर को बदलना पड़ा, जिसके लिए प्रणय को 8,000 रुपये खर्च करने पड़े।

    प्रणय ने वीडियो में चेतावनी भी दी है। उन्होंने कहा है, "मेरी तरह महंगी गलती से बचें। इस वीडियो को अपने दोस्तों और परिवार के साथ साझा करें।"

    View this post on Instagram

    A post shared by Pranay Kapoor (@pranaykapooor)

    इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में और बड़ी ही तेजी से लोगों का ध्यान खींचा है। कई यूजर्स ने अपने साथ हुई ऐसी ही घटनाओं का जिक्र किया। एक यूजर ने लिखा, "पिछले 9 महीनों में मेरे साथ तीन बार ऐसा हुआ है। हर बार समझ नहीं आया कि क्या हो रहा है!"

    दूसरे यूजर ने बताया, "मेरे दोपहिया वाहन के साथ भी ऐसा हुआ था। पेट्रोल पंप पर पंचर की बात कही गई, लेकिन टायर शॉप पर पता चला कि टायर बदलना पड़ेगा।"

    एक अन्य यूजर ने कहा, "अब मैं हमेशा कर्मचारियों पर नजर रखता हूं और उनकी उंगलियों की जांच करता हूं।"

    यह भी पढ़ें- गुड न्यूज! हरियाणा के इन दो जिलों में बनेगी एशिया की सबसे बड़ी जंगल सफारी, पढ़ें अपडेट