Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gurugram News: भैया-दूज और छठ पर घर जाने वालों की उमड़ी भीड़, रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर लगीं लंबी-लंबी लाइनें

    By Jagran NewsEdited By: Nitin Yadav
    Updated: Tue, 14 Nov 2023 04:06 PM (IST)

    गुरुग्राम में भैया-दूज की पूर्व संध्या पर बसों मेट्रो और ट्रेनों में यात्रियों की जबदस्त भीड़ दिख रही है। विशेष तौर पर भैया-दूज के मद्देनजर महिला यात्रियों को परेशानी से बचाने के लिए रोडवेज ने भी विशेष प्रबंध किए हैं। इसके लिए विभाग ने अतिरिक्त बसों की व्यवस्था कर रखी है। इसको लेकर लंबे रुट पर जाने वाले लोग प्राइवेट और डग्गामार बसों का सहारा ले रहे है।

    Hero Image
    Gurgram News: भैया-दूज और छठ पर घर जाने वालों की उमड़ी भीड़।

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। भैया-दूज की पूर्व संध्या पर बसों ,मेट्रो और ट्रेनों में यात्रियों की जबदस्त भीड़ दिख रही है। विशेष तौर पर भैया-दूज के मद्देनजर महिला यात्रियों को परेशानी से बचाने के लिए रोडवेज ने भी विशेष प्रबंध किए हैं। इसके लिए विभाग ने अतिरिक्त बसों की व्यवस्था कर रखी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gurugram

    भैया-दूज की पूर्व संध्या पर स्टेशन, मेट्रो और बस स्टैंड में यात्रियों की लंबी कतार लगी हुई थी। वहीं, ट्रेनों में भी यात्रियों की भीड़ थी। एक तरफ छठ को लेकर पहले से ही ट्रेनों में भीड़ चल रही हैं। इसको लेकर लंबे रुट पर जाने वाले लोग प्राइवेट और डग्गामार बसों का सहारा ले रहे है।

    यह भी पढ़ें: आपके पास तो पुलिस थी, फिर AAP कैसे हुई फेल... गोपाल राय ने पटाखों को लेकर SC के आदेश का उल्लंघन करने पर बीजेपी से पूछे सवाल